डोनाल्ड ट्रंप ने इस एक्टर सी बताई अपनी फिटनेस, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

जेल में डोनाल्ड ट्रंप की हाइट और वेट को लेकर जो डिटेल्स दी गई हैं उसकी वजह से उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सोशल मीडिया यूजर्स ने किया ट्रोल
नई दिल्ली:

डोनाल्ड ट्रम्प की गिरफ्तारी और मगशॉट की खबर ने सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ ला दी थी...लेकिन जिस चीज ने सोशल मीडिया यूजर्स का सबसे ज्यादा ध्यान खींचा वो थी ट्रंप की हाइट और वजन को लेकर दी गई जानकारी. ट्रंप को Fulton County Jail में PO1135809 नंबर दिया गया था. इसमें दिए गए रिकॉर्ड्स के मुताबिक ट्रंप की हाइट 6 फुट है और उनका वजन 97 किलो है. जो कि क्रिस हेम्सवर्थ की डिटेल्स से काफी मिलता है. क्रिस जब साल 2013 में थॉर की शूटिंग कर रहे थे तो उनका वेट इतना ही था.

डेली एक्सप्रेस समेत कुछ दूसरी रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि ये असली आंकड़े नहीं हैं. ये तो ट्रंप की टीम ने खुद ही शेयर किए थे. जेल अधिकारियों ने अभी तक इस मामले में कोई कमेंट नहीं किया है. लेकिन सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है. 

पहले ट्विटर के नाम से पॉपुलर सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने कमेंट किया, "He is back, डोनाल्ड ट्रम्प का कहना है कि थॉर स्टार क्रिस हेम्सवर्थ की तरह उनका वजन 215 पाउंड और ऊंचाई 6 फीट 3 इंच है. बिल्कुल ट्रंप ने वापसी कर ली है. भला इस बात पर यकीन कौन नहीं करेगा. एक ने लिखा, "इस तस्वीर में दिख रहे आदमी को फाइल में 6'3" और 215 पाउंड का बताया गया है. डोनाल्ड ट्रम्प इस डिटेल पर फिट नहीं बैठते. अब ये सवाल उठता है कि प्रोसेस कितनी वैलिड रही होगी.

बता दें कि एक एक्टर होने के नाते हेम्सवर्थ का वजन उनके प्रोजेक्ट्स के हिसाब से घटता-बढ़ता है. 40 साल के क्रिस तीन 'थॉर' फिल्मों के साथ-साथ 'एवेंजर्स' का भी हिस्सा रहे हैं. इन प्रोजेक्ट्स के लिए फिट रहना तो सबसे जरूरी होता है. अगर फिल्म स्टार्स ऐसा नहीं करेंगे तो उनकी फिल्में  देखने से पहले दर्शक भी शायद सोचने लगें.

Featured Video Of The Day
Maharashtra की सियासत में हलचल, Deputy CM Eknath Shinde किसका तांगा पलटने की कह रहे बात