अपने गानों से लोगों को झूमने पर मजबूर करने वाली डीजे स्नेक एक बार अपने नए गाने के साथ धमाल मचाते दिख रहे हैं. डीजे स्नेक का बहुप्रतीक्षित डांस फ्लोर एंथम डिस्को मगरिब ने महज तीन दिन में सफलता के नए आंकड़ों को छुआ है. यह ट्रैक एक सिनेमाई संगीत वीडियो के साथ आता है. डीजे स्नेक ने इस ट्रैक के जरिए अपने व्यक्तित्व और जीवन के अंतरंग पक्ष का खुलासा किया है. यह गीत उनकी सांस्कृतिक पृष्ठभूमि, उत्तरी अफ्रीकी संगीत के प्रति गहरे प्रेम और उनकी पारिवारिक जड़ों को दिखाता है.
डीजे स्नेक के इस ट्रैक का नाम अल्जीरियाई रिकॉर्ड दुकान के नाम पर रखा गया है. आधिकारिक संगीत वीडियो के लिए सेटिंग और उसी नाम का लेबल डीजे स्नेक की विरासत और जड़ों से जोड़ता है. गाने के जरिए अरब की लाइफस्टाइल के साथ ही यहां की संस्कृति को दिखाता है. जैसा कि डीजे स्नेक की हर रिलीज के साथ होता है, 'डिस्को मगरिब' में भी एक अलग ही खनक हैं जो लोगों को झूमने पर मजबूर करता है.
महज तीन दिनों में इस गाने को यूट्यूब पर 64 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. वीडियो के संगीत के साथ ही इसमें दिखाए गए जगह और वहां की स्थानीय संस्कृति दर्शकों का ध्यान खींच रही है. अल्जीरिया में फिल्माया गया ये म्यूजिक वीडियो वहां की लोकल कल्चर को पार्टी वाइब से जोड़ रहा है. बता दें कि डीजे स्नेक का असली नाम विलियम समी एटियन ग्रिगेसीन है. डीजे स्नेक ने 2013 में "बर्ड मशीन" और "टर्न डाउन फॉर व्हाट" जैसे गानों के साथ अंतर्राष्ट्रीय संगीत के क्षेत्र में अपनी पहचान कायम की.