ब्रिटिश कॉमेडियन जॉन ऑलिवर ने CAA को लेकर कसा पीएम मोदी पर तंज, अपने शो में कही ये बात... देखें Video

ब्रिटिश कॉमेडियन जॉन ऑलिवर (John Oliver) ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर अपने शो 'लास्ट वीक टुनाइट (Last Week Tonight)' में जमकर तंज कसा.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
जॉन ऑलिवर (John Oliver) का यह वीडियो सीएए (CAA) को लेकर खूब वायरल हो रहा है
नई दिल्ली:

ब्रिटिश कॉमेडियन जॉन ऑलिवर (John Oliver) ने हाल ही में अपने फेमस कार्यक्रम के दौरान विवादित नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर खूब तंज कसा. एचबीओ पर प्रसारित होने वाले अपने व्यंग्यात्मक करंट अफेयर्स शो 'लास्ट वीक टुनाइट (Last Week Tonight)' में उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के पहले भारत दौरे को लेकर भी खूब चुटकी ली. बता दें, अपने कार्यक्रम को लेकर कॉमेडियन जॉन ऑलिवर ट्विटर पर ट्रेंड भी हुए. इस दौरान कई सेलेब्रिटीज ने उनको लेकर ट्वीट किया.

Shubh Mangal Zyada Saavdhan Day 4: आयुष्मान खुराना की फिल्म का धमाकेदार प्रदर्शन जारी, चौथे दिन कमा डाले इतने करोड़

Advertisement


कॉमेडियन ऑलिवर (Comedian John Oliver) ने अपने शो के दौरान भारतीय नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर 18-मिनट का स्पष्टीकरण दिया, इस कानून की मुस्लिम विरोधी के रूप में आलोचना की गई और पिछले दो महीनों से पूरे भारत में सीएए को लेकर घातक विरोध प्रदर्शन चल रहा है. कॉमेडियन ने सीएए और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के बीच लिंक की व्याख्या करते हुए कहा, "मोदी और उनकी पार्टी लाखों मुसलमानों की नागरिकता छीनने वाली है और उन्होंने इसे बड़ी ही चतुराई से दो चरण में किया है."

Advertisement

Tanhaji Box Office Collection Day 46: अजय देवगन की 'तान्हाजी' ने फिर बनाया रिकॉर्ड, 46 दिनों में किया इतना कलेक्शन

Advertisement
Advertisement

मेलानिया ट्रंप की ड्रेस पर बॉलीवुड प्रोड्यूसर ने कसा तंज, लिखा- कराटे के कपड़ों में...

जॉन ऑलिवर (John Oliver) ने अपने शो में कहा, "जब संसद में गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) एनआरसी (NRC) पेश करेंगे तो सभी भारतीयों को अपनी नागरिकता के सबूत देने पड़ेंगे, लेकिन बहुत से गरीब और अनपढ़ लोगों के पास दस्तावेज नहीं होंगे, तो सीएए उन सभी लोगों को नागरिकता देगा, जब तक वह मुस्लिम नहीं हैं." जॉन ऑलिवर का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लगातार सेलेब्रिटीज भी अपने ट्विटर हैंडल से वीडियो को शेयर कर, लोगों को देखने की अपील कर रहे हैं.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...


 

Featured Video Of The Day
China On India_Pakistan Tension: भारत और पाकिस्तान के तनाव के बीच China का बड़ा बयान | BREAKING