इस शख्स को पासवर्ड शेयर करना पड़ा महंगा, यूं तबाह हो गई जिंदगी- नेटफ्लिक्स सीरीज 'क्लिकबेट' की धूम

नेटफ्लिक्स (Netflix) पर नई वेब सीरीज 'क्लिकबेट (Clickbait)' ने रिलीज होते ही धूम मचा दी है. इस थ्रिलर में हर वह मसाला मौजूद है जो मौजूदा जिंदगी की कई सच्चाइयों पर से पर्दा उठाता है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Clickbait: जानें कैसी है नेटफ्लिक्स वेब सीरीज
नई दिल्ली:

नेटफ्लिक्स पर नई वेब सीरीज 'क्लिकबेट (Clickbait)' ने रिलीज होते ही धूम मचा दी है. इस थ्रिलर में हर वह मसाला मौजूद है जो मौजूदा जिंदगी की कई सच्चाइयों पर से पर्दा उठाता है. इंटरनेट और सोशल मीडिया की दुनिया में किस तरह एक गलती जिंदगी को तबाह कर सकती है, यह वेब सीरीज इसी बात की ओर इशारा करती है. 25 अगस्त को रिलीज हुई यह वेब सीरीज टॉप 10 में लगातार ट्रेंड कर रही है. इस क्राइम थ्रिलर के आठ एपिसोड हैं और यह मिनी सीरीज नेटफ्लिक्स (Netflix) पर उपल्बध है और भारतीय दर्शकों के लिए यह हिंदी में भी है. 

नेटफ्लिक्स सीरीज 'क्लिकबेट (Clickbait)' की कहानी निक ब्रिउर की है. उसका किडनैप हो जाता है और सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो जाता है, जिसमें निक खुद को महिलाओं का उत्पीड़न करने वाला और एक महिला का कातिल बताता है. वह लिखता है कि अगर पांच मिलियन व्यू हो जाते हैं तो वह खुद को मार लेगा. फिर ब्रिउर की बहन और पत्नी उसे ढूंढने की जद्दोजहद में जुट जाती हैं. इस तरह निक को लेकर कई तरह के राज सामने आते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पासवर्ड से जुड़ी एक गलती निक की जिंदगी को किस तरह तबाह कर डालती है, इसी को इस वेब सीरीज में दिखाया गया है. 

नेटफ्लिक्स (Netflix) सीरीज 'क्लिकबेट (Clickbait)' को टोनी आयरेस और क्रिस्टियन व्हाइट ने क्रिएट किया है. 'क्लिकबेट' में जो कजान, बेटी गैब्रियस, फीनिक्स राई, अब्राहम लिम, एड्रियन ग्रेनियर और जेसी कॉलिन्स लीड रोल में हैं. यह वेब सीरीज अमेरिका बेस्ड है और इसकी शूटिंग ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न में हुई है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Prashant Kishor News: 6 महीने में Bihar की तस्वीर बदल जाएगी, सत्ता बदलाव का वक्त आ गया | NDTV India