Box Office Collection Day 7 Spider Man No Way Home: स्पाइडर-मैन का तूफान जारी, अब नजर 150 करोड़ पर

स्पाइडर-मैन: नो वे होम' (Spider Man No Way Home) ने रिलीज होने ही फैंस के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है. फिल्म पहली ही सप्ताह में 100 करोड़ का अंकड़ा पाक कर चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Spider Man No Way Home सातवे दिन इतना रहा बिजनेस
नई दिल्ली:

स्पाइडर-मैन: नो वे होम' (Spider Man No Way Home) ने रिलीज होने  ही फैंस के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है.  फिल्म पहली ही सप्ताह में 100 करोड़ का अंकड़ा पाक कर चुकी है. विदेशी सुपरहीरो देसी बॉक्स ऑफिस पर छाया हुआ है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. यह फिल्म एवेंजर के बाद दूसरी बड़ी फिल्म निकलकर सामने आई है. इस फिल्म ने 6 दिनों तक अपना तगड़ा बिजनेस किया. वहीं अब सभी की निगाहें फिल्म के 7 वें दिन के कलेक्शन पर हैं.

ब्लॉकबस्टर पर धमाल मचाने वाली फिल्म  'स्पाइडर-मैन: नो वे होम' का सातवें दिन का कलेक्शन देखना काफी दिलचस्प है. मंगलवार को इस फिल्म ने तकरीबन 10 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि बुधवार को इस फिल्म का  बिजनेस  9 करोड़ रुपये रहा. यानी की इस फिल्म ने टोटल 139.87 करोड़ रुपये  का बिजनेस कर लिया है. 


इस दिन इतनी रही कमाई 

  • गुरुवार - 32.67 रुपये
  • शुक्रवार - 20.37 करोड़ रुपये
  • शनिवार -  26.10 करोड़ रुपये
  • रविवार - 29.23 करोड़ रुपये
  • सोमवार - 12.10 करोड़ रुपये
  • मंगवार - 10 करोड़ रुपये
  • बुधवार - 9 करोड़ रुपये

टोटल कलेक्शन-  139.87 करोड़


बाकी फिल्मों की इतनी थी कमाई 
बता दें कि 'स्पाइडर-मैन होमकमिंग' जो साल 2017 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने पहले हफ्ते 117 मिलियन डॉलर की कमाई की थी. वहीं साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'स्पाइडर मैन फॉर फ्रॉम होम' ने 92 मिलियन डॉलर का बिजनेस बनाया था. इसी के साथ ही अब देखना ये होगा कि स्पाइडर मैन नो वे होम के पहले हफ्ते का कलेक्शन कितना होने वाला है.

Featured Video Of The Day
Kapil Sharma समेत 3 कॉमेडियन को जान की धमकी वाला ई-मेल | MetroNation@10