Black Widow Box Office Collection: 'ब्लैक विडो' ने की जबरदस्त कमाई, तीन दिन में 1100 करोड़

Black Widow Box Office Collection: हॉलीवुड की सुपरस्टार स्कारलेट योहानसन की फिल्म 'ब्लैक विडो' ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाकर रख दी है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Black Widow Box Office Collection: 'ब्लैक विडो' की बंपर कमाई
नई दिल्ली:

Black Widow Box Office Collection: हॉलीवुड की सुपरस्टार स्कारलेट योहानसन (Scarlett Johansson) की फिल्म 'ब्लैक विडो' (Black Widow) ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाकर रख दी है. कोरोना काल में जब दर्शक सिनेमाघरों तक जाने में हिचक रहे हैं, उस समय 'ब्लैक विडो' ने कमाई का नया रिकॉर्ड ही बना डाला है. 'ब्लैक विडो (Black Widow Earning)' ने पहले तीन दिन में 15.80 करोड़ डॉलर यानी लगभग 1100 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इस तरह इस हॉलीवुड फिल्म का इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर दबदबा कायम है.

'ब्लैक विडो' का बॉक्स ऑफिस पर तूफान
'ब्लैक विडो' पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाए हुए है. मारवल की यह सुपरहीरो फिल्म 9 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. बॉक्स ऑफिस मोजो डॉट कॉम के मुताबिक, इसने अमेरिका में पहले दिन तीन करोड़ 95 लाख और दूसरे दो करोड़ 33 लाख डॉलर की कमाई की जबकि तीसरे दिन इसने एक करोड़ 72 लाख रुपये की कमाई की है. इस तरह 'ब्लैक विडो' बॉक्स ऑफिस पर 595 करोड़ रुपये कमा चुकी है. फिल्म में स्कारलेट योहानसन का कमाल का एक्शन है और फिल्म को इसी वजह से पसंद भी किया जा रहा है. हालांकि फिल्म की कमाई लगातीर गिरावट आई है. जबकि इसका इंटरनेशनल बॉक्स ऑपिस कलेक्शन 15.80 करोड़ डॉलर यानी 11.76 अरब रुपये का रहा है.

Advertisement

स्कारलेट योहानसन और मारवल का करिश्मा
'ब्लैक विडो' (Black Widow) में लीड रोल निभा रहीं स्कारलेट योहानसन (Scarlett Johansson) अब तक मारवल (Marvel) की 7 फिल्मों में 'ब्लैक विडो' का किरदार निभा चुकी हैं. इस बार भी स्कारलेट अपने पुराने किरदार नताशा रोमनॉफ को निभा रही हैं. यह फिल्म अमेरिका सहित कई देशों मे रिलीज हो चुकी है. भारत में कोरोना महामारी के चलते सिनेमाघर बंद पड़े हैं, जिस वजह से यह फिल्म भारत में रिलीज नहीं हो पाई है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Adani Energy: December तिमाही के शानदार नतीजे, मुनाफे में 73 फीसदी का उछाल | NDTV India