Black Widow Box Office Collection: 'ब्लैक विडो' की तगड़ी कमाई का सिलसिला जारी, जानें कुल आंकड़े...

Black Widow Box Office Collection: हॉलीवुड की सुपरस्टार स्कारलेट योहानसन (Scarlett Johansson) की फिल्म 'ब्लैक विडो' (Black Widow) की बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई जारी है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Black Widow Box Office Collection: 'ब्लैक विडो' की धुआंधार कमाई
नई दिल्ली:

Black Widow Box Office Collection: हॉलीवुड की सुपरस्टार स्कारलेट योहानसन (Scarlett Johansson) की फिल्म 'ब्लैक विडो' (Black Widow) की बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई जारी है. हर एक दिन बीतने के साथ फिल्म कमाई का नया रिकॉर्ड स्थापित कर रही है. फिल्म को रिलीज हुए 7 दिन हो गए हैं और इसकी कमाई का नया आंकड़ा भी सामने आ चुका है. अब तक 'ब्लैक विडो' (Black Widow Earning) ने पूरी दुनिया में 17 करोड़ 32 लाख 32 हजार 333 डॉलर की कमाई कर ली है, जो कि बहुत बड़ा आंकड़ा है. 

फिल्म की धुआंधार कमाई
स्कारलेट योहानसन (Scarlett Johansson) की फिल्म 'ब्लैक विडो' (Black Widow) ने इंटरनेशनल मार्केट में 7 करोड़ 80 लाख डॉलर की कमाई की है. वहीं, बात करें इसकी धरेलू कमाई की तो फिल्म ने 9 करोड़ 52 लाख 32 हजार 333 डॉलर की कमाई की है. इन आंकड़ों को बॉक्स ऑफिस मोजो ने जारी किया है. 'ब्लैक विडो' को वर्ल्डवाइड 4, 160 थियेटर्स में रिलीज किया गया था. फिल्म का बजट 20 करोड़ डॉलर यानी लगभग 15 करोड़ रुपये हैं. आने वाले दिनों में यह फिल्म और भी तगड़ी कमाई कर सकती है. 

ओटीटी पर भी धूम
'ब्लैक विडो' (Black Widow) बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ ओटीटी पर भी खूब धमाल मचा रही है. बीते दिन खबर आई थी कि 'ब्लैक विडो' ने डिज्नी प्लस प्रीमियर एक्सेस पर छह करोड़ डॉलर यानी 446 करोड़ रुपये की कमाई की है 

भारत में नहीं हुई रिलीज
'ब्लैक विडो' (Black Widow) में लीड रोल निभा रहीं स्कारलेट योहानसन (Scarlett Johansson) अब तक मारवल (Marvel) की 7 फिल्मों में 'ब्लैक विडो' का किरदार निभा चुकी हैं. इस बार भी स्कारलेट अपने पुराने किरदार नताशा रोमनॉफ को निभा रही हैं. यह फिल्म अमेरिका सहित कई देशों मे रिलीज हो चुकी है. भारत में कोरोना महामारी के चलते सिनेमाघर बंद पड़े हैं, जिस वजह से यह फिल्म भारत में रिलीज नहीं हो पाई है.

Featured Video Of The Day
Kotputli Borewell Accident: 3 साल की बच्ची बोरवेल में गिरी..150 फुट गहरे बोरवेल में बचाव अभियान जारी