Black Panther Box Office Collection: दुनियाभर में तहलका मचा रही यह सुपरहीरो फिल्म, जानें कमाई

'ब्लैक पैंथर' ने तीन दिनों में 1240 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दुनियाभर में रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही 'ब्लैक पैंथर'
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कमाई के मामले में अव्वल 'ब्लैक पैंथर'
पहले वीकएंड पर फिल्म ने बटोरे 192 मिलियन डॉलर
इंडिया में भी शानदार कमाई कर रही फिल्म
नई दिल्ली: 'ब्लैक पैंथर' मार्वल स्टूडियोज की पहली फिल्मों में से एक है, जिसमें मुख्य रूप से अश्वेत कलाकार हैं. 16 फरवरी को रिलीज हुई यह हॉलीवुड फिल्म कमाई के नए रिकॉर्ड्स अपने नाम कर रही हैं. कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म इंटरनेशनल मार्केट में पर तहलका मचा रही है. वेबसाइड बॉक्स ऑफिस मोजो की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने शुरुआती तीन दिनों में 192 मिलियन डॉलर (तकरीबन 1240 करोड़ रु.) कमा लिए है. तीन दिन में ही 'ब्लैक पैंथर' ने इतना बटोर लिया है, जिसका रिकॉर्ड तोड़ना बॉलीवुड स्टार्स के लिए मुश्किल ही नहीं नामुमकिन होगा!  

'अय्यारी' पर भारी पड़ी यह सुपरहीरो फिल्म, 'पैडमैन' और 'पद्मावत' को खतरा...

बता दें, 'ब्लैक पैंथर' में कैडविक बोसमैन सुपरहीरो के रूप में नजर आ रहे हैं. 'ब्लैक पैंथर' मार्वल स्टूडियोज की पहली फिल्मों में से एक है, जिसमें मुख्य रूप से अश्वेत कलाकार हैं और इसमें ऐसी मजबूत महिलाओं को दिखाया गया, जो नायक टीचाल्ला (बोस्मान) की सहयोगियों के रूप में काम करती हैं.

Movie Review Black Panther: 'ब्लैक पैंथर' को देखा तो Spiderman, Superman को भूल जाओगे

वॉल्ट डिजनी स्टूडियोज मोशन पिक्चर्स द्वारा वितरित 'ब्लैक पैंथर' में ल्युपिटा न्योंगो, माइकल बी. जॉर्डन, दनई गुरिरा, लेटिटिया राइट, एंजेला बैसेट, फोरेस्ट व्हिटाकर और मार्टिन फ्रीमैन जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं. 

VIDEO: रणवीर सिंह से खास बातचीत ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: Indian Army ने बताया- पाकिस्तान के 35-40 जवान मारे गए | Operation Sindoor
Topics mentioned in this article