‘टर्मिनेटर 2’ के लिए इंसान से यूं रोबोट बने थे अर्नोल्ड श्वार्जनेगर, मेकअप का वीडियो देख हैरत में पड़ जाएंगे

अर्नोल्ड श्वार्जनेगर की फिल्म ‘टर्मिनेटर 2’ ने रिलीज के साथ ही दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी. देखें फिल्म के सेट से एक पुराना वीडियो.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
टर्मिनेटर 2 के लिए यूं हुआ था अर्नोल्ड का मेकअप
नई दिल्ली:

साल 1991 में अर्नोल्ड श्वार्जनेगर की फिल्म ‘टर्मिनेटर 2' रिलीज हुई थी. भविष्य से आए दो रोबोट की जंग ने दुनिया को दंग कर दिया था. जेम्स कैमरून की इस साइंस फिक्शन फिल्म और अर्नोल्ड श्वार्जेनेगर के अंदाज ने फिल्म को अमेरिका ही नहीं बल्कि विश्व भर में अपना जोरदार जलवा बिखेरा था. फिल्म का मेकअप, ग्राफिक्स, स्टोरी लाइन और अर्नोल्ड श्वार्जेनेगर का अंदाज आज तक फैन्स की यादों में तरोताजा है और फिल्म विश्व बॉक्स ऑफिस की सबसे कामयाब फिल्मों से एक बनी.

लॉयन्सगेट ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें अर्नोल्ड श्वार्जनेगर को अपने किरदार के लिए तैयार होते हुए देखा जा सकता है. जिस शिद्दत से उनका मेकअप हो रहा है, और जिस तरह अंदाज में वह मेकअप ट्रिक अपना रहे हैं, वह भी एक बेहतरीन अभिनेता की मिसाल है. इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है.

Advertisement

हॉलीवुड एक्टर अर्नोल्ड श्वार्जनेगर की फिल्म ‘टर्मिनेटर 2' 1 जुलाई, 1991 को अमेरिका में रिलीज हुई थी. फिल्म का बजट लगभग 10 करोड़ डॉलर था जबकि इसने 52 करोड़ डॉलर की कमाई की थी. यह अपने दौर की सबसे महंगी फिल्मों से एक थी. फिल्म में अर्नोल्ड के अलावा लिंडा हैमिल्टन और रॉबर्ट पैट्रिक मुख्य भूमिकाओं में थे. टर्मिनेटर सीरीज में अभी तक छह फिल्मों बन चुकी हैं और इस पर एक वेब सीरीज भी बन चुकी है. इसी से इस हॉलीवुड फिल्म फ्रेंचाइजी की लोकप्रियता को समझा जा सकता है.
 

Advertisement

VIDEO: अक्षय कुमार का दिखा स्टाइलिश लुक, फोटोग्राफरों के सामने खास अंदाज में दिए पोज

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Pakistan में पानी की एक भी बूंद नहीं जानी चाहिए: Amit Shah | NDTV India