एंजेलिना जोली ने ब्रैड पिट पर लगाए घरेलू हिंसा के गंभीर आरोप, बोलीं- मेरे पास सबूत भी हैं...

एंजेलिना जोली (Angelina Jolie) ने ब्रैड पिट (Brad Pitt) पर घरेलू हिंसा (Domestic Violence) के गंभीर आरोप लगाए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
एंजेलिना जोली (Angelina Jolie) ने लगाए ब्रैड पिट (Brad Pitt) पर आरोप
नई दिल्ली:

हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलिना जोली (Angelina Jolie) ने एक्टर ब्रैड पिट (Brad Pitt) पर घरेलू हिंसा (Domestic Violence) के गंभीर आरोप लगाए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एंजेलिना जोली (Angelina Jolie) ने कोर्ट में इस संबंध में दस्तावेज भी दाखिल किए हैं. कोर्ट में जमा किए गए दस्तावेज के मुताबिक, एंजेलिना जोली इस मामले में अपने साथ-साथ नाबालिग बच्‍चों की गवाही के लिए भी तैयार हैं. एंजेलीना जोली और ब्रैड पिट साल 2004 में मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ की शूटिंग के दौरान मिले थे. दोनों ने साल 2014 में शादी रचाई, लेकिन उससे पहले कई सालों तक डेट करते रहे.

एंजेलिना जोली (Angelina Jolie) और ब्रैड पिट (Brad Pitt) शादी के दो साल बाद अलग हो गए और तब से एक कड़वी कानूनी लड़ाई में लगे हुए हैं. अप्रैल 2019 में दोनों ने घोषणा की थी कि वह अब कानूनी तौर पर सिंगल हैं. हालांकि, अभी तक दोनों का तलाक नहीं हुआ है. बता दें कि एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट के 6 बच्चे हैं, जिनमें मैड्डॉक्‍स (19)  पैक्‍स (17), जहारा (16), शिलोह (14) और दो जुड़वा बच्‍चे नॉक्‍स और विवियेन 12 साल के हैं. ज्यादातर नाबालिग हैं. यूएस वीकली और ईटीऑनलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, सारे बच्चे घरेलू हिंसा मामले में कोर्ट में बयान दे सकते हैं. 

Advertisement

Advertisement

यूएस वीकली के सूत्र ने इस संबंध में कहा: "एंजेलिना जोली (Angelina Jolie) ने पिछले साढ़े चार साल कई दावे किए हैं. लेकिन उनके दावों की समीक्षा में किसी चीज की भी पुष्टि नहीं हुई. एंजेलिना ने पहले भी बच्चों द्वारा ब्रैड पिट को हर्ट करने की कोश‍िश की है. इस बार का व्यवहार भी ऐसा ही है. ब्रैड पिट को हर्ट करने के लिए ही उनके चौथे या पांचवें सेट के वकीलों द्वारा ये दस्तावेज लीक की गई हैं.

Advertisement

Advertisement

बता दें कि एंजेलिना जोली (Angelina Jolie) तीन शादियां कर चुकी हैं. ब्रैड पिट (Brad Pitt) संग साल 2014 में शादी करने से पहले उन्होंने साल 1996 में जॉनी ली मिलर से शादी रचाई. उसके बाद बिली बॉर्ब थोनर्टन से साल 2000 में शादी की. हालांकि अब वो अकेली हैं और बच्चों की कस्टडी के लिए ब्रैड पिट से कानूनी लड़ाई लड़ रही हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो एंजेलिना जोली की आने वाली फिल्म 'Eternals' है. वहीं, ब्रैड पिट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार साल 2019 में 'Ad Astra' और 'Once Upon A Time In Hollywood' में देखा गया था.

Featured Video Of The Day
Donald Trump के एक ऐलान के बाद क्या Usha Vance को छोड़नी पड़ेगी अमेरिकी Citizenship | Top News