अमेरिकी एक्ट्रेस ने किसान आंदोलन का किया समर्थन, भारतीय सितारों पर बोलीं- वह नहीं चाहते उनका बिजनेस...

अमांडा सर्नी (Amanda Cerny) ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है, 'दुनिया देख रही है. आपको मुद्दे को समझने के लिए भारतीय या पंजाबी या दक्षिण एशियाई होना जरूरी नहीं है...'

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
अमांडा सर्नी का किसान आंदोलन पर ट्वीट हुआ वायरल
नई दिल्ली:

अमेरिकी एक्ट्रेस और वीलॉगर अमांडा सर्नी ने भी अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये किसानों का समर्थन (Farmer's Protest) किया है. अमेरिकी पॉप सिंगर रिहाना, सोशल एक्टिविस्ट ग्रेटा थर्नबर्ग और एक्ट्रेस मिया खलीफा की तरह अमांडा सर्नी (Amanda Cerny) ने भी इंस्टाग्राम पर खुलकर अपनी राय रखी है और एक यूजर के सवाल का बहुत ही शिद्दत के साथ जवाब भी दिया है. अमांडा सर्नी (Amanda Cerny) की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर पढ़ी जा रही है और इस पर खूब कमेंट्स भी आ रहे हैं. 

अमांडा सर्नी (Amanda Cerny) ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है, 'दुनिया देख रही है. आपको मुद्दे को समझने के लिए भारतीय या पंजाबी या दक्षिण एशियाई होना जरूरी नहीं है. आप सिर्फ मानवता के हिमायती होने चाहिए. हमेशा अभिव्यक्ति की आजादी, प्रेस की आजादी, मूल नागरिक अधिकारों जैसे श्रमिकों के लिए समानता और सम्मान की मांग करनी चाहिए. #FarmersProtest #internetshutdown'

Advertisement

अमांडा सर्नी (Amanda Cerny) की इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट किया था, 'हमारे भारतीय आर्टिस्ट इस मसले पर पोस्ट डालने को लेकर भारत सरकार से खूब डरे हुए हैं, आपको सलाम है अमांड सर्नी.' इस पर अमांडा ने रिप्लाई किया था, 'मैं जानती हूं. मैंने कई लोगों से बात भी की है और समझा कि वह अपने मन की बात कहकर अपने कारोबार पर असर नहीं डालना चाहते. 'राजनैतिक' होने का असर कैरियर भी पड़ सकता है. मेरे लिए अपनी अंतरात्मा की आवाज की खातिर कुर्बानी देना खामोश रहने से ज्यादा कारगर लगता है. यह शुरू में तंग कर सकता है लेकिन आखिर में आप एक असली उद्देश्य के साथ जीते हैं अगर आपका लक्ष्य बिना किसी स्वार्थ के सही का साथ देने का है.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Hardoi SP Neeraj Jadaun ने लड़की से क्यों मांगी माफी