37 दिन में हुई शूटिंग, एक्टर ने हीरोइन से कहा था मुझे सच में मारो- Oscars 2025 में जीते 5 पुरस्कार

ऑस्कर 2025 (Oscar 2025) में पांच पुरस्कार जीतने वाली इस फिल्म को दुनियाभर में पसंद किया गया है. इसकी कहानी से लेकर डायरेक्शन और एक्टिंग तब सबकी खूब तारीफ हुई है. आपने देखी है ये फिल्म.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Anora in Oscars: 37 दिन में शूट होने वाली इस फिल्म की ऑस्कर में धूम
नई दिल्ली:

इस फिल्म की शूटिंग को 37 दिन में पूरा कर लिया गया है. जिसमें से 25 मिनट के सीन के लिए 10 दिन तक शूटिंग की गई. डायरेक्शन और फोटोग्राफी का ऐसा जादू क्रिएट किया गया कि यह दर्शकों के दिलों में उतर गया. यही नहीं, इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला. क्रिटिक्स की जमकर सराहना मिली. फिल्म जब पुरस्कार समारोहों में पहुंची तो इसका कोई तोड़ नहीं था. ऑस्कर पुरस्कार समारोह में तो इसने बेस्टर फिल्म से लेकर बेस्ट एक्ट्रेस के ऑस्कर पुरस्कार (Oscars 2025) समेत पांच पुरस्कारों पर बाजी मार ली. हम बात कर रहे हैं ऑस्कर में बेस्ट फिल्म बनी अनोरा (Anora) की.

37 दिन में शूट, सच में हुई मार-पिटाई

आईएमडीबी के मुताबिक, अनोरा (Anora) फिल्म की शूटिंग को 37 दिन में ही पूरा कर लिया गया था. हालांकि फिल्म के एक लंबे सीन को शूट करने में 10 दिन लग गए थे. यही नहीं, अनोरा से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा और भी है. फिल्म में युरा बोरिसोव और माइकी मेडिसन का एक लड़ाई का सीन है. इस सीन में जान डालने के लिए यूरा बोरिसोव ने माइकी से कहा था कि वह लड़ाई के सीन के दौरान उन्हें सही में मारेंगी. इस तरह सीन को पूरी तरह से नेचुरल रखने की कोशिश की गई.

अनोरा की कहानी

अनोरा (Anora) की कहानी काफी मजेदार है. इसमें ब्रुकलिन की युवा एस्कॉर्ट रूस के अमीर खानदान के लड़के से मिलती है और दोनों करीब आते हैं और शादी कर लेते हैं. जब ये खबर रूस तक पहुंचती है, तो लड़के मां-बाप इस शादी से खुश नहीं होते हैं और इसे तुड़वाने के लिए वो न्यूयॉर्क के लिए निकल पड़ते हैं. इस तरह फिल्म कहानी काफी दिलचस्प है और इसकी कहानी को काफी पसंद भी किया गया है.

Advertisement

अनोरा को मिले कितने ऑस्कर?

अनोरा (Anora) अमेरिका रोमांटिक ड्रामा फिल्म है जिसके राइटर, डायरेक्टर और एडिटर शॉन बेकर है. फिल्म में माइकी मेडिसन, मार्क ऐडश्टीन, यूरा बोरिसोव और कैरन करागुलियन लीड रोल में हैं. अनोरा को ऑस्कर में बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड मिला. माइकी मेडिसन को बेस्ट एक्ट्रेस और शॉन बेकर को बेस्ट डायरेक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया. अनोरा को बेस्ट फिल्म एडिटिंग और बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले के पुरस्कार से भी नवाजा गया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Fastag New News: कहीं आपके साथ वो तो नहीं हुआ, जो 250 लोगों के साथ हुआ | Fastag Scam News
Topics mentioned in this article