सोमवती अमावस्या पर राशि के अनुसार दान करने पर मिलेगा लाभ, जानिए किस राशि वाले को क्या दान करना चाहिए

सोमवती अमावस्या को पितरों (Pitru) के लिए दान और श्राद्ध करने से पितर प्रसन्न होते हैं. इस दिन राशि के अनुसार दान करने पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सोमवती अमावस्या पर इन चीजों का करें दान.

Donate these things on Somvati Amavasya: हिंदू धर्म में अमावस्या की तिथि बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है. अगर अमावस्या की तथि सोमवार को होती है तो उसे सोमवती अमावस्या (Somvati Aamavasya)कहते हैं. सोमवती अमावस्या को पितरों (Pitru) के लिए दान और श्राद्ध करने से पितर प्रसन्न होते हैं. गरुड़ पुराण में बताया गया है सोमवती अमावस्या तिथि पर पितरों का तर्पण करने से पूर्वजों को मोक्ष की प्राप्ति होती है. सोमवती अमावस्या को गंगा समेत सभी पवित्र नदियों में स्नान-ध्यान कर पितरों का तर्पण करने की परंपरा है. इस दिन किए गए दान (Donation on Somvati Aamavasya) का विशेष महत्व होता है. पंचांग के अनुसार भाद्रपद माह की अमावस्या 2 सितंबर को है और यह सोमवती अमावस्या है. इस दिन पितरों का आशीर्वाद पाने के लिए  स्नान-ध्यान के बाद पितरों को जल का अर्घ्य और भोजन अर्पित करना चिए. आइए जानते हैं किन राशि वालों को इस दिन क्या दान करने से सबसे अधिक पुण्य प्राप्त होगा…

भाद्रपद माह में किस दिन रखा जाएगा परिवर्तिनी एकादशी का व्रत, बन रहा है शोभन योग

सोमवती अमावस्या पर राशि के अनुसार दान करने में मिलेगा लाभ

मेष राशि-  मेष राशि के जातकों को सोमवती अमावस्या पर गेहूं का दान करना शुभ फल देने वाला है.

वृषभ राशि- वृषभ राशि के जातक सोमवती अमावस्या पर सफेद वस्त्र का दान करें.

मिथुन राशि- मिथुन राशि के जातक सोमवती अमावस्या पर साबुत मूंग का दान करें.

कर्क राशि- कर्क राशि के जातक सोमवती अमावस्या पर चावल का दान करें.

सिंह राशि- सिंह राशि के जातक सोमवती अमावस्या पर गेहूं और मूंग दाल का दान करें.

कन्या राशि- कन्या राशि के जातक सोमवती अमावस्या पर हरी सब्जी का दान करें.

तुला राशि- तुला राशि के जातकों के लिए सोमवती अमावस्या पर चूड़ा और चीनी का दान करना शुभ होगा.

वृश्चिक राशि- इस राशि के जातक सोमवती अमावस्या पर लाल रंग के वस्त्र का दान करना अति शुभ होगा.

धनु राशि- धनु राशि के जातक सोमवती अमावस्या पर जौ, पके केले, घी का दान करें.

मकर राशि- मकर राशि के जातक सोमवती अमावस्या पर काले तिल का दान करें.

कुंभ राशि- कुंभ राशि के जातक महापात्र को चमड़े के जूते और चप्पल का दान करें.

मीन राशि- मीन राशि वाले सोमवती अमावस्या पर पीले रंग के कपड़े का दान करें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Google News: America के क़ानून विभाग ने कहा है कि गूगल अपने Chrome को बेच दे | NDTV India
Topics mentioned in this article