VITEEE 2021: ऑनलाइन मोड में 28 मई को आयोजित की जाएगी परीक्षा, यहां पढ़ें डिटेल्स

VITEEE 2021: वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VIT) ऑनलाइन मोड में इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा VITEEE 2021 आयोजित करेगा. परीक्षा 28, 29 और 31 मई को रिमोट से संचालित मोड में आयोजित की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

VITEEE 2021: वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VIT) ऑनलाइन मोड में इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा VITEEE 2021 आयोजित करेगा. परीक्षा 28, 29 और 31 मई को रिमोट से संचालित मोड में आयोजित की जाएगी.

उम्मीदवार अपने घरों से अपने व्यक्तिगत उपकरणों से प्रश्नपत्रों के लिए उपस्थित होंगे और एक वेब कैमरा का उपयोग करके एक परीक्षक द्वारा उनकी निगरानी की जाएगी.ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया अभी चल रही है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 मई, 2021 है.

बता दें, पहले ये परीक्षा 18 से 26 जून के बीच आयोजित  की जाने वाली थी. बड़ी संख्या में अपने इंजीनियरिंग कोर्सेज के इच्छुक छात्रों ने वीआईटी द्वारा प्रस्तावित बीटेक कोर्स में प्रवेश के लिए VITEEE आवेदन ऑनलाइन भर दिए हैं, इसलिए जून के अंत से मई के अंत तक की तारीखों को फिर से निर्धारित करने का निर्णय लिया गया.

क्या है रिमोट प्रॉक्टर्ड मोड (What is Remote Proctored Mode)

स्टूडेंट्स को एग्जाम देने के लिए किसी परीक्षा केंद्र पर नहीं जाना होगा। रिमोड प्रॉक्टर्स टेस्ट (Remote Proctored Test) के तहत आप घर बैठे अपने लैपटॉप या कंप्यूटर से ही टेस्ट दे सकते हैं. आपको इंटरनेट कनेक्टिविटी की जरूरत होगी.

आपके पास वेब कैमरा भी होना चाहिए. एग्जाम के दौरान यह कैमरा ऑन रहेगा. इसके जरिए दूर बैठे एग्जामिनर्स एग्जाम सुपरवाइज करेंगे.

Featured Video Of The Day
Ranji Trophy News: Rohit Sharma, Shubman Gill, Rishabh Pant जैसे स्टार Flop क्यों?
Topics mentioned in this article