कोरोना वायरस महामारी के बीच शिक्षकों की सुरक्षा और कल्याण को ध्यान में रखते हुए, उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी सरकारी शिक्षकों को 20 मई, 2021 तक घर से काम करने की अनुमति दी है.
आपको बता दें, उत्तर प्रदेश में कोविड-19 प्रबंधन के लिए गठित टीम-11 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने दिशा-निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि कोविड संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में हमें और सतर्कता बरतनी होगी. सभी जिलों में रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू और साप्ताहिक बंदी प्रभावी है.
संक्रमण प्रसार को कम करने में कोरोना कर्फ्यू बहुत उपयोगी हो रही है. ऐसे में अब शुक्रवार रात 8 बजे से मंगलवा (4 मई ) 7 बजे तक साप्ताहिक लॉकडाउन रहेगा.
इस अवधि में केवल आवश्यक और अनिवार्य सेवाएं ही यथावत जारी रहेंगी. औद्योगिक गतिविधियां और वैक्सीनेशन कार्य साप्ताहिक बंदी में भी जारी रहेंगी. इस व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए.