UPSC इंटरव्यू में पूछा, तीन स्थितियां बताएं, जिसमें आप हत्या कर सकते हैं? कैडिडेंट ने दिया ये जवाब

UPSC इंटरव्यू में पूछा गया, आत्मरक्षा छोड़कर उन तीन स्थितियों के बारे में बताएं जिसमें आप किसी की हत्या कर सकते हैं. जानें- उम्मीदवार ने क्या दिया जवाब. यहां पढ़ें.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नई दिल्ली:

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की परीक्षा मुश्किल परीक्षा में से एक है. वहीं इस परीक्षा में सबसे मुश्किल पड़ाव इंटरव्यू का होता है. जिसे पर्सनैलिटी टेस्ट कहते हैं. अगर आप यूपीएससी की तैयार कर रहे हैं तो जान लें, UPSC इंटरव्यू  के दौरान किस प्रकार के सवाल पूछे जाते हैं और इंटरव्यू लेने वाले शख्स उम्मीदवार में क्या देखना पसंद करते हैं.

UPSC 2018 परीक्षा में 154 रैंक लाने वाले रमकेश सिंह से इंटरव्यू के दौरान एक ऐसा सवाल पूछा गया जिसे सुनते ही वह सोच में पड़ गए. इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया,  आत्मरक्षा को छोड़कर वह तीन स्थितियां बताएं, जिसमें आप किसी भी हत्या कर सकते हैं?

ये सवाल इतना कठिन था कि रमकेश ने गहरी सोच विचार के साथ इसका जवाब दिया, लेकिन वह जो भी जवाब दे रहे थे,वह आत्मरक्षा के दायरे में ही आ रहा था. ऐसे में उन्हें ऐसा जवाब देना था जो आत्मरक्षा के दायरे में न आए.

रमकेश से इंटरव्यू लेने वाले शख्स ने कहा, मैं आपके अंदर देखना चाह रहा हूं कि आप भविष्य तक की स्थितियां देख पाते हैं या नहीं. आप अपने व्यक्तित्व को तो जानते ही हैं. ऐसे में आप हमें बताएं वह क्या स्थितियां हो सकती है. जिसमें आप हत्या कर सकते हैं.

रमकेश ने कहा, वैसे तो आत्मरक्षा के लिए हम किसी की हत्या कर सकते हैं. हालांकि रमकेश इस सवाल का जवाब सही से नहीं दे पाए. जिसके बाद रमकेश को जाने के लिए बोल दिया गया. आपको बता दें, यूपीएससी इंटरव्यू के दौरान काफी घुमावदार सवाल पूछे जाते हैं, इस दौरान उम्मीदवार का आत्मविश्वास देखा जाता है.

यूपीएससी सिविल सेवा के जरिए इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज (आईएएस), भारतीय पुलिस सर्विसेज (आईपीएस) और भारतीय फॉरेन सर्विसेज (आईएफएस), रेलवे ग्रुप ए (इंडियन रेलवे अकाउंट्स सर्विस) सहित अन्य सेवाओं के लिए चयन किया जाता है.

Advertisement

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा तीन चरणों - प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में आयोजित की जाती है. मुख्य परीक्षा और  इंटरव्यू  में प्रदर्शन के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट जारी होती है.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Results: महायुति ने दिखाई 'महा-पावर', NDA की 'सुनामी' में उड़ गया MVA
Topics mentioned in this article