UPSC Geo Scientist Interview Schedule 2020: जानें- कब से शुरू होंगे इंटरव्यू, यहां देखें- शेड्यूल

जिन उम्मीदवारों ने UPSC जियो साइंटिस्ट (मेन) परीक्षा का पास कर लिया है. उन्हें बता दें, इंटरव्यू का शेड्यूल जारी कर दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
UPSC Geo Scientist Interview Schedule 2020
नई दिल्ली:

UPSC Geo-Scientist Main Result 2020: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जियो-साइंटिस्ट भर्ती 2020 के लिए डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन राउंड शुरू करने के लिए तारीखें जारी कर दी हैं. ऐसे में सभी उम्मीदवार जो यूपीएससी भू-वैज्ञानिक मेन्स 2020 में सफलतापूर्वक परीक्षा पास  हुए हैं. वह 5 मार्च से 5 अप्रैल 2021 की सुबह (9 बजे) और दोपहर (1 बजे)  इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं.

आयोग ने upsc.gov.in की वेबसाइट पर रोल नंबर वाइज UPSC भू-वैज्ञानिक इंटरव्यू  2021 लिस्ट अपलोड कर दी है. उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके सीधे यूपीएससी भू-वैज्ञानिक इंटरव्यू 2021 शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं.

 UPSC Geo-Scientist Interview 2021 Schedule: कैसे करें चेक

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in. पर जाएं.

स्टेप 2-  होम पेज पर "Interview Schedule, Combined Geo-Scientist Mains 2020"  लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3-  अब एक पीडीएफ फाइल खुलेगी.

स्टेप 4- Cntrl+ F + करके रोल नंबर सर्च करें.

स्टेप 5- UPSC Geo-Scientist Interview 2021 इंटरव्यू शेड्यूल स्क्रीन पर दिखने लगेगा.

आयोग ने 20 फरवरी 2020 को कंबाइंड जियो साइंटिस्ट (प्रीलिम्स) रिजल्ट 2020 जारी किया था, कंबाइंड जियो साइंटिस्ट (मेन) एग्जाम 2020 27 और 28 जून 2020 को आयोजित किया गया था. अब, चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट अपलोड कर दी गई है. UPSC जियो साइंटिस्ट इंटरव्यू  2021 के एडमिट कार्ड जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे. (इंटरव्यू शेड्यूल देखने के लिए यहां क्लिक करें)

Featured Video Of The Day
Delhi Air Pollution: कूड़े के ढेर में जगह जगह लगी आग से फैला जहरीला धुआं