त्रिपुरा सरकार: स्थगित हुई 10वीं-12वीं प्री बोर्ड और यूनिवर्सिटी की सेमेस्टर परीक्षाएं

कोरोना वायरस की वर्तमान स्थिति को देखते हुए, त्रिपुरा सरकार ने निजी और सरकारी विश्वविद्यालयों के सभी ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन सेमेस्टर परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नई दिल्ली:

कोरोना वायरस की वर्तमान स्थिति को देखते हुए, त्रिपुरा सरकार ने निजी और सरकारी विश्वविद्यालयों के सभी ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन सेमेस्टर परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है.  

राज्य शिक्षा विभाग ने अगली सूचना तक सरकारी, अर्ध-सरकारी, निजी और मदरसों की कक्षा 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला किया है. इस बात की जानकारी त्रिपुरा के शिक्षा मंत्री रतन लाल नाथ ने सोशल मीडिया पर दी है.

एक ट्वीट में, शिक्षा मंत्री नाथ ने कहा कि 26 अप्रैल से प्रभावी होने तक, यूजी, पीजी विश्वविद्यालय के सेमेस्टर परीक्षाओं को अगली  नोटिस तक स्थगित कर दिया गया है.  

त्रिपुरा शिक्षा विभाग ने कहा कि कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा स्थगित करने का आदेश राज्य के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, निजी स्कूलों और मदरसों के लिए लागू होगा.

बता दें, 16 अप्रैल को, शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य में स्कूल बंद रहेंगे और बोर्ड परीक्षाएं शेड्यूल के अनुसार आयोजित की जाएंगी. कक्षा 10वीं की अंतिम परीक्षाएं 19 मई से शुरू होंगी और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 18 मई से शुरू होंगी. हालांकि वर्तमान में चल रही प्री-बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है, लेकिन फाइनल परीक्षाओं के संबंध में कोई नई घोषणा नहीं की गई है.

Advertisement

त्रिपुरा सरकार ने 23 अप्रैल को कक्षा 3 से 9 और कक्षा 11वीं  के छात्रों के लिए फाइनल परीक्षाओं को अगले आदेश तक स्थगित करने का फैसला किया.

Featured Video Of The Day
PM Modi Saudi Arabia Visit: भारत के लिए क्यों अहम है सऊदी अरब? | NDTV India
Topics mentioned in this article