तेलंगाना सरकार का फैसला, 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं रद्द, 12वीं की परीक्षाएं स्थगित

Telangana SSC, Inter exam 2021: तेलंगाना सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर 10वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द कर दी है. इंटरमीडिएट की परीक्षा भी टाल दी गयी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
तेलंगाना सरकार ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द की, इंटरमीडिएट की परीक्षा टाल दी.
नई दिल्ली:

Telangana SSC, Inter exam 2021: तेलंगाना सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर 10वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द कर दी है. इंटरमीडिएट की परीक्षा भी टाल दी गयी है. देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं कक्षा की परीक्षा रद्द करने और 12 वीं कक्षा की परीक्षा टालने का फैसला किया था.

विशेष मुख्य सचिव चित्रा रामचंद्रन ने एक आदेश में कहा, ‘‘राज्य में महामारी की मौजूदा स्थिति और सीबीएसई की 14 अप्रैल की अधिसूचना पर विचार करते हुए सरकार ने 17 मई से 10वीं की शुरू होने वाली सभी परीक्षाएं रद्द करने का फैसला किया है.''

माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र (एसएससी) बोर्ड द्वारा विकसित वस्तुनिष्ठ मापदंड के आधार पर 10वीं कक्षा के छात्रों के परिणाम तैयार किए जाएंगे.

सरकार के एक और आदेश में कहा गया है कि इंटरमीडिएट के प्रथम वर्ष के छात्र बिना परीक्षा के ही प्रोन्नत किए जाएंगे. इसके तहत एक मई से शुरू होने वाली इंटरमीडिएट द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं टाल दी गयी हैं और जून के पहले सप्ताह में इस बारे में समीक्षा की जाएगी. परीक्षा की तारीखों की घोषणा कम से कम 15 दिन पहले की जाएगी.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India vs Pakistan: Champions Trophy के महामुकाबले को लेकर 'Bharat Army' ने क्या कहा?
Topics mentioned in this article