AIIMS की प्रवेश परीक्षा स्थगित करें, छात्र संगठन कर रहे मांग

INI CET 2021:  छात्र संगठनों एनएसयूआई (NSUI) और एबीवीपी (ABVP) ने कोविड-19 महामारी के चलते एम्स द्वारा आयोजित स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा स्थगित करने की मांग की है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
NSUI और ABVP ने एम्स की प्रवेश परीक्षा स्थगित करने की मांग की है.
नई दिल्ली:

INI CET 2021:  छात्र संगठनों एनएसयूआई (NSUI) और एबीवीपी (ABVP) ने कोविड-19 महामारी के चलते एम्स द्वारा आयोजित स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा स्थगित करने की मांग की है. यह परीक्षा 16 जून होनी है.

आरएसएस से जुड़े अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने एक बयान में कहा, ''एम्स ने आईएआई-सीईटी परीक्षा स्थगित कर दी थी, लेकिन अब केवल 18 दिन पहले, उसने 16 जून को परीक्षा आयोजित करने का ऐलान कर दिया। इसने छात्र समुदाय को आक्रोशित कर दिया है.''

एबीवीपी की राष्ट्रीय महासचिव निधि त्रिपाठी ने कहा कि अचानक प्रवेश परीक्षा में शामिल कहना उचित नहीं है. कांग्रेस की छात्र इकाई नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के अध्यक्ष नीरज कुंदन ने एम्स के निदेशक को लिखे पत्र में कहा, ''हजारों परीक्षार्थियों ने मुझसे संपर्क कर 16 जून, 2021 को निर्धारित पीजी/आईएनआईसीईटी परीक्षा के संबंध में अपनी शिकायतों को आगे ले जाने के लिये मदद मांगी है.''

दोनों छात्र संगठनों ने परीक्षा रद्द करने की मांग की है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: भारत और कुवैत के बीच हो सकते हैं ये अहम समझौते
Topics mentioned in this article