SSSB Punjab AO, WO and PO Result 2021: रिजल्ट हुए जारी, जानें- कैसे करना है आवेदन

पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (PSSSB) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सहायक अधीक्षक (AO), कल्याण अधिकारी (WO), और परिवीक्षा अधिकारी (PO) के पदों के लिए परिणाम जारी किया है. जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वह आधिकारिक वेबसाइट punjabsssb.gov.in पर जाकर चेक सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

SSSB Punjab AO, WO and PO Result 2021: पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (PSSSB) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सहायक अधीक्षक (AO), कल्याण अधिकारी (WO), और परिवीक्षा अधिकारी (PO) के पदों के लिए परिणाम जारी किया है. जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वह आधिकारिक वेबसाइट  punjabsssb.gov.in पर जाकर चेक सकते हैं.

PSSSB Result 2021: कैसे करें चेक

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट punjabsssb.gov.in पर जाएं.

स्टेप 2- ‘Current News' टैब पर क्लिक करें.

स्टेप 3- अब " Result of Assistant Superintendent/Probation Officer/Welfare Officer" लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 4-  रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखने लगेगा.

स्टेप 5-  भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें. (डायरेक्ट रिजल्ट देखने के लिए यहां करें क्लिक)

बता दें, कुल 48 रिक्‍त पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी. चयनित उम्‍मीदवारों के नाम और रोल नंबर मेरिट लिस्‍ट में है.

Featured Video Of The Day
26/11 Taj Attack: हमले की पीड़ित ने बताया उस रात कैसा था मंजर? | Tahawwur Rana News | NDTV India