छात्रों को कोरोना से बचाने के लिए सिक्किम सरकार ने बंद किए स्कूल-कॉलेज

राज्य में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच, सिक्किम सरकार ने छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का निर्णय लिया है. शिक्षा विभाग की ओर से जारी नोटिफिरेशन के अनुसार, सभी शैक्षणिक संस्थान 31 मई, 2021 तक बंद रहेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

राज्य में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच, सिक्किम सरकार ने छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का निर्णय लिया है. शिक्षा विभाग की ओर से जारी नोटिफिरेशन के अनुसार, सभी शैक्षणिक संस्थान 31 मई, 2021 तक बंद रहेंगे.

इससे पहले, राज्य सरकार ने 30 अप्रैल, 2021 तक सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया था. अब, तारीख 31 मई, 2021 तक बढ़ा दी गई है. बता दें, सभी कक्षाएं ऑनलाइन मोड में जारी रहेगी.

नोटिफिकेशन में कहा गया है, शिक्षण स्टाफ और स्टाफ सदस्य को संस्थानों में आना होगा.बता दें, उपस्थिति 50% ही रहेगी.  शिक्षण, असाइनमेंट और मूल्यांकन सहित शिक्षा के सभी ऑनलाइन मोड  के अनुसार जारी रहेंगे.

एक अधिकारी ने कहा कि सिक्किम ने रविवार को 148 नए कोविद -19 मामलों की सूचना दी है, जो 7,306 है. वर्तमान में राज्य में 934 एक्टिव मामले हैं.

आपको बता दें, कोरोना वायरस की दूसरी लहर आ जाने के बाद भारत में स्थिति काफी बिगड़ गई है. ऐसे में CBSE समेत कई राज्यों के बोर्ड ने कक्षा 10वीं-12वीं की परीक्षा को स्थगित कर दिया है औऱ शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया है.

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025: Trilokpuri की जनता किस पार्टी के साथ? | NDTV India
Topics mentioned in this article