उत्तराखंड: कोरोना के कारण बंद हुए पहली से 12वीं तक के स्कूल

उत्तराखंड कैबिनेट ने हल्द्वानी, देहरादून और हरिद्वार जिलों में कक्षा 1 से 12वीं तक के छात्रों के लिए 30 अप्रैल तक स्कूल बंद करने का फैसला किया है. इन तीन जिलों में सभी शैक्षणिक संस्थान 9 से 30 अप्रैल, 2021 तक बंद रहेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
नई दिल्ली:

उत्तराखंड कैबिनेट ने हल्द्वानी, देहरादून और हरिद्वार जिलों में कक्षा 1 से 12वीं तक के छात्रों के लिए 30 अप्रैल तक स्कूल बंद करने का फैसला किया है. इन तीन जिलों में सभी शैक्षणिक संस्थान 9 से 30 अप्रैल, 2021 तक बंद रहेंगे.


राज्य ने देहरादून नगरपालिका सीमा में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे के बीच एक रात कर्फ्यू लगाने का भी फैसला किया है. देहरादून के डीएम डॉ आशीष श्रीवास्तव कहते हैं, "कैबिनेट के आदेश के बाद कल रात से कर्फ्यू लागू कर दिया जाएगा."

इससे पहले, गुरुवार को हरिद्वार के जिलाधिकारी सी रविशंकर द्वारा जारी आदेश के अनुसार, उत्तराखंड के हरिद्वार में स्कूलों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में चल रहे कुंभ मेले के मद्देनजर 15 अप्रैल तक बंद रहना था. स्कूलों को बंद करने का समय अब ​​30 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है.

अप्रैल में कुंभ मेला शुरू हुआ. इस वर्ष, COVID-19 महामारी के मद्देनजर मण्डली की अवधि को एक महीने के लिए रोक दिया गया है.

Advertisement

आपको बता दें, कोरोना के कहर को देखते हुए राजधानी दिल्ली में अगले आदेश तक सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल को बंद कर दिया गया है.

Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया