Pune University Result 2021: विभिन्न कोर्सेज के नतीजे हुए जारी, यहां करें चेक

महाराष्ट्र के सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय ने 2020 के लिए विभिन्न कोर्सेज के लिए UG, PG के परिणाम जारी किए हैं. जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे SPPUकी आधिकारिक साइट unipune.ac.in पर परिणाम देख सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

Pune University Result 2021: महाराष्ट्र के सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय ने 2020 के लिए विभिन्न कोर्सेज के लिए UG, PG के परिणाम जारी किए हैं. जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे SPPUकी आधिकारिक साइट unipune.ac.in पर परिणाम देख सकते हैं.

परिणाम बैचलर ऑफ एजुकेशन एंड मास्टर्स ऑफ एजुकेशन, डिप्लोमा इन टैक्सेशन लॉ, डिप्लोमा इन लेबर लॉ एंड लेबर वेलफेयर, डिप्लोमा कोर्स इन साइबर लॉज, सर्टिफिकेट कोर्स इन फोरेंसिक एंड मेडिकल ज्यूरिस्प्रुडेंस और अन्य अंतिम वर्ष और अक्टूबर में आयोजित सेमेस्टर परीक्षा के लिए परिणाम घोषित किया गया है.

Pune University Result 2021: कैसे करें चेक

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  unipune.ac.in. पर जाएं.

स्टेप 2-  "result link" पर क्लिक करें.

स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें और सबमिट करें.

स्टेप 4-  रिजल्ट आपके सामने होगा.

स्टेप 5- भविष्य के लिए रिजल्ट डाउनलोड कर लें औ रिजल्ट का  प्रिंटआउट लेना न भूलें. (डायरेक्ट रिजल्ट देखने के लिए यहां करें क्लिक)

Featured Video Of The Day
California Wildfire: कम हुई हवा की रफ्तार | Israel Hamas Ceasefire: Gaza के Rafah में पहुंच रही मदद