PSEB Class 5 Results 2021: परिणाम जारी, 99.76 प्रतिशत छात्र हुए पास

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने कक्षा 5वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. बोर्ड ने वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में नतीजे घोषित किए हैं. इस साल कक्षा 5वीं में 99.76 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. इस साल 3,14, 472 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 3,13,712 पास हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने कक्षा 5वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. बोर्ड ने वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में नतीजे घोषित किए हैं. इस साल कक्षा 5वीं में 99.76 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. इस साल 3,14, 472 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 3,13,712 पास हुए हैं.  

पंजाब बोर्ड के सभी छात्र जिन्होंने कक्षा 5वीं की परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है, वे अपना परिणाम PSEB की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड होने के बाद देख सकते हैं.


PSEB Class 5 Results 2021: कैसे करें आवेदन

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं.

स्टेप 2- ' Class 5th examination results' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 4- रिजल्ट आपके सामने होगा.

स्टेप 5- इसे डाउनलोड कर लें.

स्टेप 6-  भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

बता दें, लड़कियों ने 99.80 प्रतिशत पास प्रतिशत के साथ लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है. लड़कों का पास प्रतिशत 99.73 प्रतिशत रहा. शहरी क्षेत्र के स्कूलों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.74 प्रतिशत है, जबकि ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों का पास प्रतिशत 99.77  है.

Featured Video Of The Day
Punjab Municipal Corporation Elections: पंजाब नगर निगम चुनाव में AAP-Congress का दबदबा
Topics mentioned in this article