PSEB results 2021: बिना परीक्षा के जारी हुए 8वीं और 10वीं के रिजल्ट, जानें- कैसे करें चेक

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने कक्षा 10वीं, 8वीं के नतीजे घोषित कर दिए है. PSEB के परिणाम आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर घोषित किए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

PSEB Class 10th and Class 8th results 2021: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने कक्षा 10वीं, 8वीं के नतीजे घोषित कर दिए है. PSEB के परिणाम आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर घोषित किए गए हैं.  देश में कोविड -19 की स्थिति के कारण इस साल कक्षा 10 की परीक्षाओं को रद्द करना पड़ा था. 

इस साल 10वीं की परीक्षा में  99.93% छात्र पास हुए हैं. कुल 3,21,384 छात्रों में से 3,21,163 पास हुए हैं. वहीं कक्षा 8वीं में पास प्रतिशत 99.88% है, कुल 3,07,272 छात्रों में से 3,06,894 छात्र पास हुए हैं.

बता दें, देश में कोरोना वायरस के कारण कई राज्यों ने 10वीं की परीक्षा रद्द और 12वीं की परीक्षा स्थगित कर दी है.  सबसे पहले सीबीएससी ने कक्षा 10वीं की परीक्षा को रद्द किया था. जिसके बाद कई राज्यों ने 10वीं की परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया

PSEB Class 10 results 2021: कैसे करें चेक

स्टेप  1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं.

स्टेप  2-  'PSEB Class 10 results link' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप  3- मांगी गई जानकारी भरें और सबमिट करें.

स्टेप  4-  रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.

स्टेप  5-  रिजल्ट डाउनलोड करें.

स्टेप  6-  भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना भूलें.

Featured Video Of The Day
BREAKING: PM Modi को Kuwait के सर्वोच्च सम्मान 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से किया गया सम्मानित