Odisha Matric Result 2021: जानें- कब जारी होंगे परिणाम, ये है तारीख

ओडिशा मैट्रिक रिजल्ट 2021 30 जून, 2021 को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, बीएसई द्वारा bseodisha.ac.in या bseodisha.nic.in पर जारी होने की उम्मीद है. ओडिशा मैट्रिक रिजल्ट 2021 की तारीख के साथ, BSE ने वैकल्पिक मूल्यांकन पद्धति और पासिंग मानदंड भी जारी कर दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

Odisha Matric Result 2021: ओडिशा मैट्रिक रिजल्ट 2021 30 जून, 2021 को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, बीएसई द्वारा bseodisha.ac.in या bseodisha.nic.in पर जारी होने की उम्मीद है. ओडिशा मैट्रिक रिजल्ट 2021 की तारीख के साथ, BSE  ने वैकल्पिक मूल्यांकन पद्धति और पासिंग मानदंड भी जारी कर दिए हैं.

ओडिशा मैट्रिक रिजल्ट 2021

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, कक्षा 9  अर्धवार्षिक (half-yearly), वार्षिक परीक्षा (annual exam) के अंक, और कक्षा 10 अभ्यास परीक्षा के अंक ओडिशा मैट्रिक रिजल्ट 2021 के लिए विचार किया जाएगा. इससे पहले,  कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए ओडिशा कक्षा 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई थी.

यहां जानें पासिंग क्राइटेरिया

कक्षा 9वीं के लिए ओडिशा मैट्रिक रिजल्ट 2021 को 40 प्रतिशत अंक देकर तैयार किया जाएगा, जबकि कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए 60 प्रतिशत वेटेज का प्रैक्टिस टेस्ट दिया जाएगा. जो छात्र अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, उन्हें ऑफलाइन परीक्षा में बैठने का विकल्प मिलेगा. ऑफलाइन परीक्षा बोर्ड द्वारा बाद के चरण में आयोजित की जा सकती है.

Featured Video Of The Day
Bullet Train: जल्द समुद्री सुरंग में दौड़ेगी High Speed Train, Ashwini Vaishnaw ने क्या कहा...
Topics mentioned in this article