NIPER ने आगे बढ़ाई JEE आवेदन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख, 15 मई तक भर सकेंगे फॉर्म

हैदराबाद में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (NIPER) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है जिसे NIPERJEE 2021 भी कहा जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

NIPER JEE Application: हैदराबाद में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (NIPER) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है जिसे NIPERJEE 2021 भी कहा जाता है.

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट niperhyd.ac.in पर जाकर 15 मई तक प्रवेश कर सकते हैं. परीक्षा 5 जून को आयोजित की जाएगीय. बता दें, आवेदन की फीस 3,000 रुपये होगी.

NIPERJEE 2021 968 मास्टर इन फार्मेसी (एमफार्मा) और 180 पीएचडी कोर्सेज में प्रवेश के लिए आयोजित की जाएगी.

 NIPERJEE 2021: जानें- कैसे करना है आवेदन

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  niperhyd.ac.in पर जाएं.

स्टेप 2-  ‘apply online' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 4- अब फीस भरकर फॉर्म सबमिट करें.

स्टेप 4-  भविष्य के लिए फॉर्म का प्रिंटआउट लेना न भूलें.

NIPERJEE 2021 के लिए पंजीकरण समाप्त हो जाने के बाद, आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी करेंगे.  उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्रों तक ले जाने होंगे.

प्रवेश परीक्षा दो घंटे की होगी जिसमें उम्मीदवारों को MPharm के लिए 200 प्रश्न और पीएचडी कोर्सेज के लिए 170 प्रश्न हल करने होंगे.

Featured Video Of The Day
Bihar Accident: नशे में धुत्त पिकअप चालक ने कुचले एक दर्जन से ज्यादा लोग, 5 की मौत |Damdaha
Topics mentioned in this article