NIOS ने जारी किया D.El.Ed. और वोकेशनल कोर्सेज के रिजल्ट, ऐसे करें चेक

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) और अन्य वोकेशनल कोर्सेज के लिए परिणामों की घोषणा voc.nios.ac.in पर की है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

NIOS Announces Results: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) और अन्य वोकेशनल कोर्सेज के लिए परिणामों की घोषणा voc.nios.ac.in पर की है. बिहार राज्य के सामुदायिक स्वास्थ्य परियोजना के परिणामों की भी घोषणा की है. उम्मीदवारों को अपने नामांकन संख्या का उपयोग करके ऑनलाइन परीक्षा पोर्टल लॉगिन करना होगा. जो उम्मीदवार परीक्षा दे चुके हैं वह नीचे दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो कर अपने स्कोर चेक कर सकते हैं.

NIOS Courses: जानें- कैसे चेक करें रिजल्ट

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट voc.nios.ac.in पर जाएं.

स्टेप 2-रिजल्ट टैब पर क्लिक करें.

स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें और सबमिट करें.

स्टेप 4- स्कोर कार्ड दिख जाएगा.

जो लोग इग्नू की परीक्षाओं में पास नहीं हो पाएंगे उन्हें कंपार्टमेंटल परीक्षा में बैठने का अवसर मिलेगा. NIOS जून 2021 में अपनी बोर्ड परीक्षा आयोजित करेगा. 20 मई तक बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों के बारे में जानकारी देगा. देश में COVID-19 स्थिति को देखते हुए निर्णय लिया जाएगा. पिछले साल, NIOS को मार्च के लिए निर्धारित सेकेंडरी और सीनियर  सेकेंडरीपरीक्षाओं को रद्द करना पड़ा था.

Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: बजट 2025 से जनता को क्या हैं उम्मीदें? | Nirmala Sitharaman | NDTV India
Topics mentioned in this article