NEET PG 2021: अगस्त अंत तक स्थगित हुई परीक्षा, COVID-19 ड्यूटी में काम करेंगे MBBS फाइनल ईयर के छात्र

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएशन (NEET-PG 2021) परीक्षा को कम से कम चार महीने के लिए स्थगित कर दिया गया है और यह परीक्षा 31 अगस्त, 2021 से पहले आयोजित नहीं किया जाएगी. बता दें, परीक्षा का आयोजन 1 अगस्त को होना था.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
नई दिल्ली:

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएशन (NEET-PG 2021) परीक्षा को कम से कम चार महीने के लिए स्थगित कर दिया गया है और यह परीक्षा 31 अगस्त, 2021 से पहले आयोजित नहीं किया जाएगी. बता दें, परीक्षा का आयोजन 1 अगस्त को होना था.

प्रधान मंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से कहा गया है कि  MBBS फाइनल ईयर के छात्रों की सेवा टेलीकोल्टेशन और हल्के कोविड-19 लक्षण वाले मरीजों की देखभाल के लिए ली जाएगी.
BSc(नर्सिंग) GNM पास नर्सों की सेवाएं सीनियर डॉक्टरों की निगरानी में फुल-टाइम नर्सिंग ड्यूटी के लिए ली जाएंगी.

इसी के साथ PMO में कहा गया है, "मेडिकल कर्मचारी, जिन्होंने कोविड 19 की ड्यूटी के दौरान 100 दिन की सेवा दी है, उन कर्मचारियों को नियमित सरकारी भर्तियों में प्राथमिकता दी जाएगी. वहीं मेडिकल इंटर्न की ड्यूटी भी कोविड मैनेजमेंट में सीनियर डॉक्टरों की देखरेख में लगाई जाएगा."

Advertisement

इसी के साथ PMO ने आगे कहा कि COVID ड्यूटी के 100 दिनों को पूरा करने वाले मेडिकल कर्मियों को प्रधान मंत्री COVID नेशनल सर्विस सम्मान दिया जाएगा.  इससे पहले, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ। हर्षवर्धन ने 18 अप्रैल से शुरू होने वाली NEET PG परीक्षा को स्थगित कर दिया था.

Featured Video Of The Day
Tahawwur Rana Extradition: Bullet Proof गाड़ी में NIA दफ्तर ले जाया जा सकता है तहव्वुर राणा- सूत्र
Topics mentioned in this article