ATMA Result 2021: जारी हुए परिणाम, जानें- कैसे करना है चेक

एसोसिएशन ऑफ इंडियन मैनेजमेंट स्कूल्स (AIMS) ने आज AIMS टेस्ट फॉर मैनेजमेंट एडमिशन (ATMA 2021) के लिए परिणाम घोषित किया है. 25 अप्रैल को प्रवेश परीक्षा देने वाले आवेदक अपना प्रवेश परीक्षा परिणाम atmaaims.com पर देख सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

Management Entrance Exam Result: एसोसिएशन ऑफ इंडियन मैनेजमेंट स्कूल्स (AIMS) ने आज AIMS टेस्ट फॉर मैनेजमेंट एडमिशन (ATMA 2021) के लिए परिणाम घोषित किया है. 25 अप्रैल को प्रवेश परीक्षा देने वाले आवेदक अपना प्रवेश परीक्षा परिणाम atmaaims.com पर देख सकते हैं.

ATMA 2021 को AI  लाइव ह्यूमन प्रोट्रेड होम बेस्ड ऑनलाइन  टेस्ट था.   उम्मीदवार अपनी लॉगिन आईडी का उपयोग करके ATMA परिणाम को प्रिंट और डाउनलोड कर सकते हैं.

ATMA 2021 Result: कैसे करें चेक

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट - atmaaims.com पर जाएं.

स्टेप 2- " ATMA 2021 result link" लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- यूजरनेम और पासवर्ड डालें.

स्टेप 4- मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 5- रिजल्ट आपके सामने होगा.

स्टेप 6-  रिजल्ट डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

MBA, PGDM, MCA, PGDBA कोर्सेज की पेशकश करने वाले 524 भाग लेने वाले कॉलेजों में प्रवेश के लिए ATMA परीक्षा साल  में कई बार आयोजित किया जाती है. प्रवेश परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार प्रवेश प्रक्रिया के लिए आगे बढ़ते हैं.

Featured Video Of The Day
भारत की क़ीमत पर Pakistan से दोस्ती कर रही Yunus सरकार कट्टरपंथियों की कठपुतली बनी?
Topics mentioned in this article