Maharashtra SSC Result 2021: कैसे मिलेंगे कक्षा 10वीं के छात्रों को मार्क्स, यहां जानें- क्राइटेरिया

महाराष्ट्र बोर्ड ने कक्षा 10वीं की परीक्षा को रद्द कर दिया है. ऐसे में जानें- बिना परीक्षा के कैसे मिलेंगे कक्षा 10वीं के छात्रों को मार्क्स.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नई दिल्ली:

देश में चल रही COVID-19 महामारी के  कारण महाराष्ट्र सहित कई बोर्डों ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी है.  प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने एसएससी बोर्ड परीक्षा 202 को रद्द करने की घोषणा करते हुए कहा था कि  छात्रों को अंक 'आंतरिक मूल्यांकन'  (internal assessment) या 'उद्देश्य मानदंड' (objective criterion) के आधार पर प्रदान किए जाएंगे, हालांकि, बोर्ड ने कोई कदम नहीं उठाया है.

कक्षा 12वीं (एचएससी) में उन लोगों के लिए, बोर्ड ने मई के अंत तक परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है और कहा है कि राज्य में COVID-19 स्थिति की समीक्षा के बाद जून में निर्णय लेगी कि परीक्षा का आयोजन कब किया जाएगा.

महाराष्ट्र SSC ने (कक्षा 10) परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला उस वक्त लिया था, जब कोरोना वायरस के कारण केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने की घोषणा की थी.

सीबीएसई ने कक्षा 10वीं  के छात्रों के लिए अपनी  मार्किंग स्कीम पहले ही जारी कर दी है. सीबीएसई शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के दौरान आयोजित प्री-बोर्ड और आंतरिक मूल्यांकन परीक्षाओं में उनके प्रदर्शन के आधार पर कक्षा 10 के छात्रों का मूल्यांकन करेगा.

महाराष्ट्र SSC रिजल्ट

साल 2020 में, जब कोरोना वायरस के केस में बढ़ोतरी हुई थी, उस समय महाराष्ट्र बोर्ड को भूगोल का पेपर रद्द करना पड़ा और 29 जुलाई को महाराष्ट्र SSC का परिणाम घोषित किया गया था.

इस साल कुल पास प्रतिशत 95.30 प्रतिशत था. परीक्षा में शामिल होने के लिए लगभग 15,84,264 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 15,75,103 छात्र अंत में महाराष्ट्र एसएससी परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे. कुल 15,01,105 छात्रों ने एसएससी परीक्षा पास की थी.

Advertisement

महाराष्ट्र SSC रिजल्ट 2021:  ऑब्जेक्टिव क्राइटेरिया

शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने कहा, "(कक्षा 10 बोर्ड) परीक्षा रद्द कर दी गई है. हालांकि, महाराष्ट्र और केंद्रीय और अंतरराष्ट्रीय बोर्डों सहित विभिन्न उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्डों में समानता लाने के लिए, एक बैठक (हितधारकों की) होगी. "निष्पक्ष और सटीक" मूल्यांकन मानदंड के बारे में रोडमैप को अंतिम रूप देने के लिए कहा जाता है.

अब तक, वर्षा गायकवाड़ ने एसएससी (कक्षा 10) के छात्रों का मूल्यांकन करने के लिए एक मानदंड तैयार करने के लिए दो बैठकें आयोजित की थीं, एक शैक्षिक अनुसंधान संगठन के साथ और दूसरी जूनियर कॉलेजों के प्रिंसिपलों के साथ.  गायकवाड़ ने कहा था कि बैठकों के दौरान मूल्यांकन प्रक्रिया के संबंध में विभिन्न व्यावहारिक और मूल्यवान सुझाव दिए गए थे.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Lucknow Breaking: बैंक से 30 लॉकरों को उड़ाने वाले गैंग के साथ एनकाउंटर | UP News
Topics mentioned in this article