KVS: शिक्षकों को मिली वर्क फ्रॉम होम की अनुमति, ऑनलाइन ले सकेंगे क्लास

KVS: कोरोना वायरस के बढ़ते केस के कारण ऑफ़लाइन कक्षाओं के बंद होने के बाद केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने शुक्रवार को सभी शिक्षकों को घर से ऑनलाइन कक्षाएं लेने की अनुमति दी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

KVS: कोरोना वायरस के बढ़ते केस के कारण ऑफ़लाइन कक्षाओं के बंद होने के बाद केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने शुक्रवार को सभी शिक्षकों को घर से ऑनलाइन कक्षाएं लेने की अनुमति दी है.

KVS ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी, करते हुए कहा कि " कोई भी निर्णय लेते समय ये ध्यान रखा जाना चाहिए कि छात्रों, शिक्षकों, स्कूल कर्मचारियों की सुरक्षा सर्वोपरि है."

KVS ने शिक्षकों से कहा है, वर्क फ्रॉम होम करने के दौरान वह छात्रों के किसी भी प्रकार के डाउ्स क्लियर करने के लिए फोन पर उपलब्ध रहेंगे. इसी के साथ जरूरत पड़ने पर स्कूल प्रिंसिपलों शिक्षकों को मिल सकते हैं. KVS ने शिक्षकों को निर्देश दिया कि प्रिंसिपल के बिना अनुमति के  बिना स्टेशन छोड़ने की अनुमति नहीं होगी.

आपको बता दें, देश में कोरोना के केस में फिर एक बार तेजी से बढ़ोतरी आई है. ऐसे में छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुई कई राज्य सरकार सभी शैक्षणिक संस्थान बंद और बोर्ड परीक्षाएं रद्द/ स्थगित कर दी है.

Featured Video Of The Day
Weather Update: बिजली क्यों गिरती है और उससे बचने के लिए आपक क्या करें, क्या न करें? | Thunderstorm