JKBOSE Class 11 Admission 2021: आगे बढ़ी रजिस्ट्रेशन की तारीख, यहां पढ़ें डिटेल्स

जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने जम्मू डिवीजन के लिए JKBOSE कक्षा 11वीं प्रवेश 2021 के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी है. छात्र अब 30 अप्रैल, 2021 तक जम्मू प्रांत के HSP I (कक्षा 11) BI- वार्षिक सत्र 2021 के अपने प्रवेश सह अनुमति फॉर्म जमा कर सकते हैं. आधिकारिक नोटिफिकेशन JKBOSE की आधिकारिक साइट jkbose.ac.in पर उपलब्ध है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

JKBOSE Class 11 Admission 2021: जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने जम्मू डिवीजन के लिए JKBOSE कक्षा 11वीं  प्रवेश 2021 के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी है. छात्र अब 30 अप्रैल, 2021 तक जम्मू प्रांत के HSP I (कक्षा 11) BI- वार्षिक सत्र 2021 के अपने प्रवेश सह अनुमति फॉर्म जमा कर सकते हैं. आधिकारिक नोटिफिकेशन JKBOSE की आधिकारिक साइट jkbose.ac.in पर उपलब्ध है.

प्रवेश प्रक्रिया के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को 30 अप्रैल तक 1060 आवेदन फीस का भुगतान करना होगा. वहीं 10 मई तक आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 1730 रुपये फीस का भुगतान करना होगा. 20 मई तक आवेदन फीस का भुगतान करने वाले उम्मीदवारों को  2770 रुपये देना होगा.

आपको बता दें, इसी बीच, इस बीच, JKBOSE ने इस साल के लिए कक्षा 11वीं की फाइनल परीक्षा स्थगित कर दी है. देश भर में COVID-19 मामलों के अचानक बढ़ने के कारण परीक्षा को अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है. साथ ही, कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई है और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं.

Featured Video Of The Day
Eknath Shinde से लेकर Aditya Thackeray तक, Maharashtra के सबसे बड़े नेता NDTV पर EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article