कोरोना का कहर: झारखंड बोर्ड ने स्थगित की 10वीं-12वीं की परीक्षाएं

झारखंड शैक्षणिक परिषद (JAC) की कक्षा 10वीं और 12वीं की फाइनल परीक्षा को COVID-19 की दूसरी लहर के बीच स्थगित कर दिया गया है. इस फैसले के बाद, छात्रों को काफी राहत मिली है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

झारखंड शैक्षणिक परिषद (JAC) की कक्षा 10वीं और 12वीं की फाइनल परीक्षा को COVID-19 की दूसरी लहर के बीच स्थगित कर दिया गया है. इस फैसले के बाद, छात्रों को काफी राहत मिली है.

परिषद ने 1 जून को स्थिति का रिव्यू लिया जाएगा, जिसके बाद निर्णय लिया जाएगा परीक्षा का आयोजन कब किया जाएगा.
ये परीक्षाएं 4 मई से 21 मई तक आयोजित की जाने वाली थीं. इस सप्ताह के शुरू में, JAC ने कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए  प्रैक्टिकल परीक्षाएं स्थगित कर दीं. प्रैक्टिकल परीक्षाएं 6 अप्रैल से शुरू हुईं.

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE), काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (CISCE) समेत उत्तराखंड बोर्ड ने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित  और कक्षा 10वीं की अंतिम परीक्षा को रद्द करने की घोषणा पहले ही कर दी है.

बता दें, आज नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन के अप्रैल सत्र को टाल दिया. परीक्षाएं इस साल चार सत्रों में आयोजित की जा रही हैं और फरवरी और मार्च में दो सत्र आयोजित किए जा चुके हैं.

Featured Video Of The Day
Arvind Kejriwal की सुरक्षा से हटी Punjab Police तो AAP ने खोला मोर्चा, क्या बोली पंजाब पुलिस
Topics mentioned in this article