जामिया मिलिया इस्लामिया : MSc- BFA छात्रों के पहले बैच का हुआ 100% प्लेसमेंट

जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) ने MSc बैंकिंग एंड फाइनेंशियल एनालिटिक्स (BFA) कार्यक्रम में नामांकित छात्रों के पहले बैच के लिए 100 प्रतिशत प्लेसमेंट हासिल किया है. जामिया द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, 41 छात्रों के लिए ऑन-कैंपस इंटर्नशिप प्लेसमेंट प्रक्रिया में कई कंपनियों ने भाग लिया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नई दिल्ली:

जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) ने MSc बैंकिंग एंड फाइनेंशियल एनालिटिक्स (BFA) कार्यक्रम में नामांकित छात्रों के पहले बैच के लिए 100 प्रतिशत प्लेसमेंट हासिल किया है. जामिया द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, 41 छात्रों के लिए ऑन-कैंपस इंटर्नशिप प्लेसमेंट प्रक्रिया में कई कंपनियों ने भाग लिया.

चयनित छात्रों को उनके प्रयासों के लिए बधाई देते हुए, अर्थशास्त्र विभाग के प्रमुख प्रोफेसर हलीमा सादिया रिज़वी ने जोर दिया कि विश्वविद्यालय प्लेसमेंट सेल और अर्थशास्त्र और कंप्यूटर विज्ञान और प्रबंधन विभागों के फैकल्टी सदस्यों के प्रयासों के कारण यह संभव हो पाया.

विश्वविद्यालय के बयान के अनुसार, दो प्रतिष्ठित कंपनियों, Phronesis Partners और Cians Analytics ने प्लेसमेंट ड्राइव के लिए इंटरव्यू आयोजित किए. सियान्स एनालिटिक्स में जहां तीन छात्रों को 6.25 लाख रुपये प्रति वर्ष के पैकेज पर चुना गया था, वहीं तीन को फ्रोनेसिस पार्टनर्स में 5 लाख रुपये प्रति वर्ष की पेशकश की गई थी.

जामिया मिल्लिया इस्लामिया की कुलपति प्रोफेसर नजमा अख्तर ने अर्थशास्त्र विभाग के सदस्य और फैकल्टी सदस्यों द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए चयनित छात्रों को बधाई दी है.

17 मई को यूनिवर्सिटी ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 में दाखिले के लिए प्रॉस्पेक्टस जारी कर दिया है. JMI ने 2021-22 सत्र से आठ नए कार्यक्रम और चार नए विभाग भी शुरू किए हैं. नए विभागों में शामिल हैं - डिजाइन और नवाचार विभाग, अस्पताल प्रबंधन और धर्मशाला अध्ययन विभाग, विदेशी भाषा विभाग और पर्यावरण विज्ञान विभाग.

छात्र नए कोर्सेज और प्रवेश विवरणिका के बारे में जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट - jmi.ac.in और परीक्षा नियंत्रक के पोर्टल jmicoe.in देख सकते हैं. JMI ई-प्रोस्पेक्टस में आवेदन प्रक्रिया और महत्वपूर्ण प्रवेश तिथियों का विवरण होता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Usha Silai Schools में सशक्तिकरण का एक पूरा दशक | Usha Kushalta Ke Kadam
Topics mentioned in this article