IBPS RRB PO Clerk Provisional Allotment Result 2021: परिणाम हुए घोषित, जानें- कैसे करना है चेक

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB) ने सीआरपी आरआरबी - IX के तहत कार्यालय सहायक (क्लर्क) और अधिकारी स्केल I (PO) के पद के लिए प्रोविजनल अलॉटमेंट (रिजर्व लिस्ट) अपलोड कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB) ने सीआरपी आरआरबी - IX के तहत कार्यालय सहायक (क्लर्क) और अधिकारी स्केल I (PO) के पद के लिए प्रोविजनल अलॉटमेंट (रिजर्व लिस्ट) अपलोड  कर दी है.

उम्मीदवार IBPS RRB  प्रोविजनल अलॉटमेंट और IBPS PO प्रोविजनल अलॉटमेंट परिणाम आधिकारिक वेबसाइट  ibps.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं.  परिणाम का लिंक 20 जून 2021 तक उपलब्ध है.

IBPS RRB  प्रोविजनल अलॉटमेंट  (रिजर्व लिस्ट) लिंक भी नीचे दिए गए हैं. उम्मीदवार सभी जानकारी  भरके अपना रिजल्ट हासिल कर सकते हैं.

IBPS RRB Provisional Allotment Result 2021 for Office Assistant and Officer Posts: कैसे करना है चेक

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  ibps.in पर जाएं.

स्टेप 2- “Click Here to View Your Result for CRP RRB–IX Office Assistant (Provisional Allotment - Reserve List) OR Click Here to View Your Result for CRP RRB–IX–Officer Scale-I (Provisional Allotment - Reserve List)” लिंक पर क्लिक करना होगा.

स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 4-  रिजल्ट आपके सामने होगा.

स्टेप 5-  रिजल्ट डाउनलोड करें

स्टेप 6- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें

IBPS ने 8424 पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसमें से 4624 पद ऑफिस असिस्टेंट के लिए हैं.
 और 3800  HO IBPS RRB भर्ती 2020 (CRP-VIII) के तहत अधिकारी स्केल 1 पदों के लिए हैं. . (डायरेक्ट आवेदन करने के लिए यहां करें क्लिक)

Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: iOS और Android पर कम ब्लूटूथ वॉल्यूम को कैसे ठीक करें? सीखिए
Topics mentioned in this article