Haryana Board:माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, हरियाणा (BSEH) ने माध्यमिक (कक्षा 10) और वरिष्ठ माध्यमिक (कक्षा 12) अंतिम परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं.
छात्र अपने एडमिट कार्ड अपने स्कूलों से प्राप्त करेंगे. स्कूल आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जा सकते हैं, अपने उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड के साथ लॉगिन कर सकते हैं और एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
हरियाणा कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 22 अप्रैल से 15 मई तक आयोजित की जाएंगी. कक्षा 12वीं की अंतिम परीक्षा 20 अप्रैल से शुरू होगी और 17 मई तक चलेगी.
बोर्ड ने पहले कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षाओं के समय में बदलाव किया था। कक्षा 10 की परीक्षा, और वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा अब 11:30 से 2 बजे तक आयोजित की जाएगी। पहले परीक्षाएं 12:30 बजे शुरू होने वाली थीं. BSEH ने परीक्षाओं के लिए रिवाइज्ड समय सारणी भी जारी की थी.
Haryana 10th, 12th Board Exam Admit Card 2021: कैसे करें आवेदन
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.
स्टेप 2- "admit card link" लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- यूजरनेम और पासवर्ड डालें.
स्टेप 4- एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
स्टेप 5- एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें, भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें. (एडमिट कार्ड डायरेक्ट डाउनलोड करने के लिए यहां करेें क्लिक)