Haryana School: 31 मई तक रहेंगी हरियाणा के स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां

हरियाणा सरकार ने राज्य में बढ़ते COVID-19 मामलों के बीच स्कूलों में 31 मई तक गर्मी की छुट्टी घोषित कर दी है. हरियाणा राज्य में COVID-19 महामारी के कारण मौजूदा स्थितियों के मद्देनजर, राज्य सरकार ने सत्र 2021-22 के शैक्षणिक कैलेंडर को बदलने का निर्णय लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

हरियाणा सरकार ने राज्य में बढ़ते COVID-19 मामलों के बीच स्कूलों में 31 मई तक गर्मी की छुट्टी घोषित कर दी है. हरियाणा राज्य में COVID-19 महामारी के कारण मौजूदा स्थितियों के मद्देनजर, राज्य सरकार ने सत्र 2021-22 के शैक्षणिक कैलेंडर को बदलने का निर्णय लिया है.

आदेश में कहा गया है, "सभी सरकारी स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां, साथ ही साथ निजी स्कूलों, 22 अप्रैल से 31 मई तक घोषित किया गया है."

वहीं आपको बता दें, इससे पहले शिक्षा मंत्री ने स्कूलों को 19 अप्रैल से बंद करने का आदेश कक्षा 9वीं से 12वीं तक के लिए दिया था. यह आदेश ऑनलाइन कक्षाओं को अनुमति देने के लिए दिया गया था लेकिन फिजिकल कक्षाओं को प्रतिबंधित कर दिया गया था.  हालांकि, यह ध्यान दिया गया कि कई निजी स्कूल शिक्षकों को स्कूलों में भाग लेने के लिए प्रेरित कर रहे थे.

हरियाणा सरकार ने 12 अप्रैल को कोरोना वायरस मामलों में वृद्धि के बीच राज्य में तत्काल प्रभाव से कर्फ्यू लगा दिया गया था. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि हरियाणा में अब तक 55,422 सक्रिय COVID-19 मामले हैं. राज्य में कोरोना के 3,22,297 मामले हो गए हैं, जबकि अब मरने वालों की संख्या 3,528 है.

Featured Video Of The Day
Budget 2025 का सम्पूर्ण निचोड़, अर्थ जगत के सबसे बड़े दिग्गजों से समझिए बजट 2025 | Nirmala Sitharaman
Topics mentioned in this article