गुजरात सरकार का ऐलान, रद्द हुई ग्रेजुएशन कोर्सेज के लिए यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं

गुजरात सरकार ने ग्रेजुएशन कोर्सेज के लिए विश्वविद्यालय परीक्षा 2021 को रद्द करने का निर्णय लिया है. बता दें, देश में कोरोना वायरस मामले में बढ़ातरी के कारण परीक्षा रद्द करने के का फैसला लिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

गुजरात सरकार ने ग्रेजुएशन कोर्सेज के लिए विश्वविद्यालय परीक्षा 2021 को रद्द करने का निर्णय लिया है. बता दें, देश में कोरोना वायरस मामले में बढ़ातरी के कारण परीक्षा रद्द करने के का फैसला लिया गया है.

इस बात की जानकारी गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने दी, उन्होंने कहा ये फैसला कोरोना वायरस को देखते हुए लिया गया है, ताकि इस संकट में छात्र सुरक्षित रहे.

सीएम ने मेडिकल और पैरामेडिकल कोर्सेज को छोड़कर, गुजरात के विश्वविद्यालयों में दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर के 9.5 लाख से अधिक छात्रों को योग्यता-आधारित प्रगति प्रदान की.

आपको बता दें, गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSHSEB) कक्षा 9वीं और कक्षा 11वीं के छात्रों को बिना परीक्षा दिए उनकी अगली कक्षाओं में प्रमोट करेगा. बोर्ड ने कक्षा 9वीं और कक्षा 11वीं के छात्रों के लिए बड़े पैमाने पर प्रमोट करने के दिशानिर्देश जारी किए हैं.

वही गुजरात बोर्ड ने कक्षा 12वीं की परीक्षा को स्थगित कर दिया है.  सरकार जल्द ही स्थगित बोर्ड परीक्षाओं के लिए नई परीक्षा तारीखें जारी करेगी. हाल ही में, गुजरात सरकार ने भी राज्य भर में कोविड -19 मामलों में वृद्धि के कारण GSEB कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2021 को रद्द करने का निर्णय लिया. गुजरात में कक्षा 10वीं के छात्रों को अब परीक्षा आयोजित किए बिना प्रमोट किया जाएगा.

Featured Video Of The Day
Delhi Election में अब 'मिडिल क्लास' का दिल जीतने का दांव, AAP ने केंद्र के सामने रखीं 7 मांगे
Topics mentioned in this article