Gujarat Board: 9वीं और 11वीं के छात्र बिना परीक्षा के होंगे पास, जारी हुई मास प्रमोशन गाइडलाइन

गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSHSEB) कक्षा 9वीं और कक्षा 11वीं के छात्रों को बिना परीक्षा दिए उनकी अगली कक्षाओं में प्रमोट करेगा. बोर्ड ने कक्षा 9वीं और कक्षा 11वीं के छात्रों के लिए बड़े पैमाने पर प्रमोट करने के दिशानिर्देश जारी किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSHSEB) कक्षा 9वीं और कक्षा 11वीं के छात्रों को बिना परीक्षा दिए उनकी अगली कक्षाओं में प्रमोट करेगा. बोर्ड ने कक्षा 9वीं और कक्षा 11वीं के छात्रों के लिए बड़े पैमाने पर प्रमोट करने के दिशानिर्देश जारी किए हैं.

GSHSEB के  दिशानिर्देशों के अनुसार, कक्षा 9वीं और कक्षा 11वीं के छात्रों का मूल्यांकन आंतरिक मूल्यांकन, समय-समय पर परीक्षण, नोटबुक जमा करने और विषय के आधार पर किया जाएगा. GSHSEB मास प्रमोशन गाइडलाइन में कहा गया है कि कक्षा 9वीं और कक्षा 11वीं की मार्कशीट में “COVID-19 के कारण, परीक्षा आयोजित नहीं की गई”

गुजरात सरकार ने 15 अप्रैल को कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 10 मई से 25 मई के बीच आयोजित करने का निर्णय लिया है. यह निर्णय बढ़ते हुए COVID-19 मामलों के चलते हुए लिया गया है. गुजरात बोर्ड 15 मई को स्थिति की समीक्षा करेगा और 10वीं और कक्षा 12वीं परीक्षा की तारीखों की घोषणा करेगा.

गुजरात बोर्ड मास प्रमोशन गाइडलाइंस

GSHSEB के दिशानिर्देशों के अनुसार, स्कूल के प्रधानाचार्य छात्रों को प्रमोट करने के लिए 10 मार्क्स  ग्रेस मार्क्स के रूप में देंगे. वहीं मास प्रमोशन के दौरान कोई भी छात्र रैंक हासिल करने के योग्य नहीं है.

Featured Video Of The Day
Bihar: '..उसको बोल दो पीटने का मन है'... जब पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह को आया गुस्सा | Shorts
Topics mentioned in this article