गुजरात बोर्ड 2021: रद्द हुई 10वीं की परीक्षा, सभी छात्र बिना पेपर के अगली कक्षा में होंगे प्रमोट

Gujrat board 2021: गुजरात में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों के देखते हुए राज्य सरकार ने 10वीं कक्षा के छात्रों की बोर्ड परीक्षा रद्द करने और उन सभी को अगली कक्षा में प्रमोट करने का फैसला किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नई दिल्ली:

Gujrat board 2021: गुजरात में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों के देखते हुए राज्य सरकार ने 10वीं कक्षा के छात्रों की बोर्ड परीक्षा रद्द करने और उन सभी को अगली कक्षा में प्रमोट करने का फैसला किया गया है.

एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार गुजरात माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का यह निर्णय मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने विद्यार्थियों के व्यापक हित में और उन्हें कोरोना वायरस संक्रमण से बचाने के लिए लिया है.

विज्ञप्ति के अनुसार पिछले प्रयासों में असफल रहे और इस साल फिर परीक्षा देने जा रहे छात्रों के बारे में कोविड-19 के मामले घटने पर स्थिति के आकलन के बाद निर्णय लिया जाएगा.

आपको बता दें, 10वीं की परीक्षा रद्द करने से पहले गुजरात सरकार ने गुजरात माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSHSEB) कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षा को स्थगित कर दिया था.  

कहा गया था, कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं परीक्षाओं को फाइनल रूप से स्थगित किया जाएगा या आयोजित किया जाएगा इस पर अंतिम निर्णय 15 मई के बाद लिया जाएगा. हालांकि अब कक्षा 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई है और छात्रों को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में प्रमोट भी किया जाएगा.

GSEB कक्षा 10वीं-12वीं की परीक्षाएं 10 मई से 24 मई के बीच निर्धारित की गई थीं. पहले ही बोर्ड ने कक्षा 1 से 9 और कक्षा 11 के छात्रों को बिना परीक्षा के उनकी अगली उच्च कक्षाओं में प्रमोट कर दिया है. अब कक्षा 10वीं के छात्रों को भी प्रमोट किया जाएगा.

Advertisement

बता दें, गुजरात सरकार ने स्कूली छात्रों के लिए गर्मी की छुट्टियों की भी घोषणा की है. गुजरात के स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 6 जून तक जारी रहेगा और शैक्षणिक वर्ष जून से शुरू होने वाला है.

Featured Video Of The Day
Tulsi Gabbard ने 370, कश्मीर और हिंदुओं पर कही ये बड़ी बातें | PM Modi | Donald Trump | US Intelligence Chief
Topics mentioned in this article