Goa University: स्थगित हुई UG-PG की ऑफलाइन परीक्षा, 16 जून तक नहीं होंगे पेपर

कोरोना वायरस के बढ़ते केस के कारण गोवा यूनिवर्सिटी ने अंडरग्रेजुएट (UG) और पोस्ट ग्रेजुएट (PG) की ऑफलाइन मोड में होने वाली परीक्षा को 16 जून तक स्थगित कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

कोरोना वायरस के बढ़ते केस के कारण गोवा यूनिवर्सिटी ने अंडरग्रेजुएट (UG) और पोस्ट ग्रेजुएट (PG) की ऑफलाइन मोड में होने वाली परीक्षा को 16 जून तक स्थगित कर दिया है.आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि छात्रों को परीक्षा शुरू होने से पहले 15 दिनों की सूचना दी जाएगी. संबद्ध कॉलेजों में सभी ऑनलाइन परीक्षाएं भी 8 जून, 2021 तक रोक दी गई हैं.

यहां जानें- गोवा यूनिवर्सिटी में होने वाली परीक्षा की डिटेल्स

BA, BSc, BCom, BCA, BBA फर्स्ट और सेकंड ईयर के छात्रों के लिए गोवा यूनिवर्सिटी परीक्षा 2021 ऑनलाइन आयोजित होने वाली है. हालांकि, फाइनल सेमेस्टर के लिए परीक्षा ऑफ़लाइन आयोजित की जाएगी.

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि परियोजना या शोध प्रबंध जमा करने की आखिरी तारीख 1 जून, 2021 है. गोवा यूनिवर्सिटी ने यह भी स्पष्ट किया कि वाइवा को ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जाना चाहिए. बता दें, गोवा यूनिवर्सिटी में परीक्षा का आयोजन यूजीसी के दिशानिर्देशों के अनुसार होगा. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट unigoa.ac.in देखने की सलाह छात्रों को दी जाती है.

Featured Video Of The Day
Colombo West International Terminal: Adani Group के बनाए कोलंबो टर्मिनल पर परिचालन शुरू हुआ
Topics mentioned in this article