Goa Board 2021: रद्द हुई कक्षा 10वीं की परीक्षा, यहां पढ़ें डिटेल्स

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने रविवार को कहा कि गोवा सरकार ने कोविड -19 के प्रकोप को देखते हुए राज्य में कक्षा 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी है और अगले दो दिनों में कक्षा 12वीं की परीक्षाओं पर निर्णय लिया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने रविवार को कहा कि गोवा सरकार ने कोविड -19 के प्रकोप को देखते हुए राज्य में कक्षा 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी है और अगले दो दिनों में कक्षा 12वीं की परीक्षाओं पर निर्णय लिया जाएगा.

गोवा माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय शिक्षा बोर्ड और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ क्षेत्र के विशेषज्ञों की एक समिति की सिफारिश पर निर्णय लिया गया है, और कक्षा 10 के अंक अकादमिक में आयोजित परीक्षाओं के आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर आवंटित किए जाएंगे.

"एक या दो विषयों में फेल होने वाले ATKT  (Allowed To Keep Terms) परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकते हैं. जो लोग विज्ञान और डिप्लोमा स्ट्रीम का विकल्प चुनना चाहते हैं, उन्हें एक दिवसीय परीक्षा से गुजरना होगा, जो गोवा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाएगी. छात्रों को इस एक दिवसीय परीक्षा के बारे में 15 दिन पहले सूचित किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि 'प्राइवेट स्टूडेंट' को एक दिवसीय या तीन दिवसीय परीक्षा से गुजरना होगा, जिसकी तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी.  सावंत ने बताया, '12वीं की परीक्षा पर फैसला मंगलवार या बुधवार को लिया जाएगा.'

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: रूस का यूक्रेन पर बड़ा हमला, 21 लोगों की मौत की खबर | Breaking News
Topics mentioned in this article