GATE 2021: समाप्त हुई परीक्षा, जानें- कब आएगा रिजल्ट

MTech कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए GATE 2021 की परीक्षा का आयोजन किया गया है. अब छात्र परिणाम का इंतजार कर रहे हैं. वहीं GATE 2021 का परिणाम 22 मार्च को घोषित किया जाएगा और GATE स्कोरकार्ड अगले तीन वर्षों के लिए मान्य होगा.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नई दिल्ली:

GATE 2021: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT बॉम्बे) ने 14 फरवरी को दो शिफ्टों में ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2021) का अंतिम सेट आयोजित किया.

MTech में प्रवेश के लिए GATE 2021 की परीक्षा में कुल 27 प्रश्नपत्र (विषय) थे, जिनमें दो नए शुरू किए गए पेपर, पर्यावरण विज्ञान और इंजीनियरिंग (ES) और मानविकी और सामाजिक विज्ञान (XH) शामिल थे.  GATE 2021 के सभी पेपरों की समग्र उपस्थिति 78 प्रतिशत थी जो GATE 2020 के समान थी.

बता दें, MTech कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए  GATE 2021 की परीक्षा का आयोजन किया गया है. अब छात्र परिणाम का इंतजार कर रहे हैं.  वहीं  GATE 2021 का परिणाम 22 मार्च को घोषित किया जाएगा और GATE स्कोरकार्ड अगले तीन वर्षों के लिए मान्य होगा.

लगभग 14,000  MTech उम्मीदवारों ने दो नए विषयों में से प्रत्येक के लिए चुना - पर्यावरण विज्ञान और इंजीनियरिंग और मानविकी और सामाजिक विज्ञान. GATE 2021 की परीक्षा 6, 7, 13 और 14 फरवरी को आयोजित की गई थी.

9 लाख से अधिक GATE एडमिट कार्ड जारी किए  गए थे. GATE 2021 की परीक्षा सभी दिनों में दो पालियों में आयोजित की गई थी - सुबह की शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और शाम की 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक आयोजित की गई थी.  200 भारतीय शहरों में कुल 616 GATE परीक्षा केंद्र थे, जिसपर परीक्षा का आयोजन किया गया था.

GATE 2021 की परीक्षा IIT बॉम्बे, IIT दिल्ली, IIT गुवाहाटी, IIT कानपुर, IIT खड़गपुर, IIT मद्रास और IIT रुड़की की ओर से आयोजित की जाती है. इस साल IIT बॉम्बे के नाम से आयोजित की गई है. इन संस्थानों के अलावा, C-DAC, TCS, SBI, Netmagic समाधानों ने परीक्षा आयोजित करने में मदद की.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Punjab Municipal Corporation Elections: पंजाब नगर निगम चुनाव में AAP-Congress का दबदबा
Topics mentioned in this article