छात्रों ने कहा, स्थगित नहीं, रद्द की जाए UP की 10वीं बोर्ड परीक्षा, सोशल मीडिया पर दिए ऐसे रिएक्शन

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10वीं, 12वीं की अंतिम परीक्षाओं की घोषणा के एक दिन बाद, उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा कि उत्तर प्रदेश मध्यम शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं, 12वीं की अंतिम परीक्षा 20 मई तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
नई दिल्ली:

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10वीं, 12वीं की अंतिम परीक्षाओं की घोषणा के एक दिन बाद, उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा कि उत्तर प्रदेश मध्यम शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं, 12वीं की अंतिम परीक्षा 20 मई तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

COVID-19 महामारी को देखते हुए, इन परीक्षाओं की तारीखों के बारे में निर्णय मई के पहले सप्ताह में लिया जाएगा. हालांकि, छात्रों ने कहा है कि कक्षा 10वीं की अंतिम परीक्षा को पूरी तरह से रद्द कर दिया जाना चाहिए, स्थगित नहीं किया जाना चाहिए.

सीबीएसई ने 14 अप्रैल को कहा कि कक्षा 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई है और मूल्यांकन के लिए एक "ऑब्जेक्टिव क्रिएशन" का उपयोग किया जाएगा.

यूपी के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा द्वारा एक सोशल मीडिया पोस्ट का जवाब देते हुए, छात्रों ने आग्रह किया है कि यूपी बोर्ड के छात्रों के लिए भी इसी तरह का निर्णय लिया जाना चाहिए.

सीबीएसई के फैसले के बाद, राजस्थान, ओडिशा, गुजरात, पंजाब और हिमाचल प्रदेश सहित कई राज्यों ने अपनी बोर्ड परीक्षा स्थगित कर दी है.

वहीं छात्रों ने कहा, यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा स्थगित नहीं, बल्कि रद्द की जाए.

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Featured Video Of The Day
Mumbai: धारावी को बदलने की कोशिशें जोरों पर, जानें क्या बोले Dharavi Redevelopment Project के CEO
Topics mentioned in this article