कोचीन यूनिवर्सिटी: कोविड के कारण CUSAT CAT परीक्षा हुई स्थगित, यहां पढ़ें डिटेल्स

कोचीन यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने कॉमन एडमिशन टेस्ट (CUSAT CAT) सहित सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. 19 अप्रैल से होने वाली सभी प्रवेश परीक्षाएं अब स्थगित तारीख पर आयोजित की जाएगी. केरल में बढ़ते COVID-19 संक्रमण के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है. CUSAT परीक्षा का आयोजन 12 और 14 जून के बीच आयोजित किया जाना था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

कोचीन यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने कॉमन एडमिशन टेस्ट (CUSAT CAT) सहित सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. 19 अप्रैल से होने वाली सभी प्रवेश परीक्षाएं अब स्थगित तारीख पर आयोजित की जाएगी. केरल में बढ़ते COVID-19 संक्रमण के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है. CUSAT परीक्षा का आयोजन 12 और 14 जून के बीच आयोजित किया जाना था.  

विश्वविद्यालय ने कहा कि, "19 अप्रैल से होने वाली सभी विश्वविद्यालय परीक्षाएं स्थगित हैं, रिवाइज्ड तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी. "

परीक्षाओं की नई तारीखों की घोषणा अभी नहीं की गई है. छात्रों और प्रवेश परीक्षा के उम्मीदवारों को नई परीक्षा की तारीख के बारे में जानकारी लेने के लिए समय- समय पर आधिकारिक वेबसाइट cusat.ac.in चेक करनी होगी.


कोचीन यूनिवर्सिटी ने 15 अप्रैल को अपने कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन बंद कर दिए. MBA, MTech, MPhil, PhD और डिप्लोमा कोर्सेज में प्रवेश के लिए CUSAT 2021 आयोजित किया जाएगा. CUSAT की नई तारीखों की घोषणा जल्द की जाएगी.

बता दें, कोरोना वायरस की दूसरी लहर आने के वजह से हालात और बुर हो गए हैं. ऐसे में ज्यादातर विश्वविद्यालय परीक्षा को स्थगित कर रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Jaipur Paneer Scam: होली से पहले पनीर पर सावधान करने वाली खबर | Holi Update | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article