Chhattisgarh Board 2021: 12वीं के लिए जारी हुए एडमिट कार्ड, 1 जून से होगी परीक्षा

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) ने उच्च माध्यमिक व्यावसायिक और मुख्य परीक्षाओं 2021 के लिए कक्षा 12वीं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Chhattisgarh Board 2021: 12वीं के लिए जारी हुए एडमिट कार्ड, 1 जून से होगी परीक्षा
नई दिल्ली:

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) ने उच्च माध्यमिक व्यावसायिक और मुख्य परीक्षाओं 2021 के लिए कक्षा 12वीं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं.

जिन छात्रों को अपने प्रवेश पत्र प्राप्त नहीं हुए हैं, वे नाम और पिता के नाम जैसे अन्य विवरणों के रोल नंबर दर्ज करके उन्हें वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.

बोर्ड ने शनिवार को राज्य में कक्षा 12वीं की बोर्ड/पेशेवर/डीपीडी परीक्षाओं के आयोजन से संबंधित कई निर्देश जारी किए थे. नोटिफिकेशन के अनुसार, परीक्षा केंद्रों को 1 जून से 5 जून के बीच कक्षा 12वीं के सभी परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.

वहीं  यदि कोई छात्र इस अवधि के दौरान COVID-19 वायरस से संक्रमित होता है, तो किसी व्यक्ति को संक्रमित उम्मीदवार द्वारा परीक्षा संबंधी विवरण और COVID संक्रमण के प्रमाण के साथ अपना प्रश्न पत्र एकत्र करने के लिए अधिकृत किया जा सकता है. अधिकृत व्यक्ति परीक्षा केंद्र पर छात्र का प्रवेश पत्र, कोरोना संक्रमण का प्रमाण और आधार कार्ड की एक फोटोकॉपी प्रस्तुत करके प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं जमा / जमा कर सकता है.

Featured Video Of The Day
BREAKING: मानवता शर्मसार, Ayodha में 22 साल की युवती के साथ गैंगरेप के बाद Murder, आंखें तक फोड़ीं
Topics mentioned in this article