CA June Foundation Exam 2021: जोड़े गए 2 नए परीक्षा केंद्र, देखें नोटिस

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, (ICAI ) ने CA जून फाउंडेशन परीक्षा 2021 के लिए दो नए परीक्षा केंद्र जोड़े हैं. नए परीक्षा केंद्रों में पाटन (गुजरात) और मालेगांव (महाराष्ट्र) शामिल हैं, जहां फाउंडेशन परीक्षा, जून 2021 आयोजित की जाएगी, उम्मीदवार ICAI की आधिकारिक साइट icai.org पर आधिकारिक नोटिस देख सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, (ICAI ) ने CA जून फाउंडेशन परीक्षा 2021 के लिए दो नए परीक्षा केंद्र जोड़े हैं. नए परीक्षा केंद्रों में पाटन (गुजरात) और मालेगांव (महाराष्ट्र) शामिल हैं, जहां फाउंडेशन परीक्षा, जून 2021 आयोजित की जाएगी, उम्मीदवार ICAI की आधिकारिक साइट icai.org पर आधिकारिक नोटिस देख सकते हैं.

परीक्षा 24, 26, 28 और 30 जून, 2021 को देश के अन्य शहरों में इन शहरों में आयोजित की जाएगी.  जो छात्र परीक्षा शहर को पाटन या मालेगांव में बदलना चाहते हैं, वे 31 मई, 2021 तक ICAI को लिखित अनुरोध भेज सकते हैं.

आधिकारिक नोटिस में लिखा गया है, “छात्र पहले से ही फाउंडेशन परीक्षा, जून 2021 के लिए पंजीकृत हैं और परीक्षा शहर को पाटन (गुजरात) या मालेगांव (महाराष्ट्र) में बदलने के लिए ICAI को एक लिखित अनुरोध (ईमेल के माध्यम से) फाउंडेशन_examhelpline@icai.in लिख सकते हैं, बता दें, ईमेल 29 मई से 31 मई, 2021 तक लिख सकते हैं.

सीए जून फाउंडेशन परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी- पेपर I, पेपर- II, पेपर- III और पेपर IV। पेपर I और II दोपहर 2 से शाम 5 बजे के बीच और पेपर III और IV दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किए जाएंगे. परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित की जाएगी.

Featured Video Of The Day
Sunil Pal और Mushtaq Khan अपरहण कांड में आरोपी लवी को UP के Bijnor से गिरफ्तार | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article