BSEB 10वीं कंपार्टमेंटल और स्पेशल परीक्षा: 12 अप्रैल से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, यहां पढ़ें डिटेल्स

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड BSEB 10वीं कंपार्टमेंटल और स्पेशल एग्जाम 2021 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 12 अप्रैल से शुरू करेगा. जो छात्र मैट्रिक परीक्षा में एक या दो पेपर में फेल हुए हैं, वे कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए 16 अप्रैल, 2021 तक BSEB की आधिकारिक साइट biharboard.online पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड BSEB 10वीं कंपार्टमेंटल और स्पेशल एग्जाम 2021 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 12 अप्रैल से शुरू करेगा. जो छात्र मैट्रिक परीक्षा में एक या दो पेपर में फेल हुए हैं, वे कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए 16 अप्रैल, 2021 तक BSEB की आधिकारिक साइट biharboard.online पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं.

आवेदन करने की फीस 800 रुपये है.  उम्मीदवारों को 16 अप्रैल, 2021 को या उससे पहले फीस का भुगतान करना होगा.  नियमित, निजी और पूर्व छात्रों को विषयों में उत्तीर्ण करने के लिए कुल 3 अवसर दिए जाएंगे.

बोर्ड द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, पहला प्रयास परीक्षा वर्ष 2021 में आयोजित किया जाएगा, दूसरा प्रयास परीक्षा शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए वार्षिक मैट्रिक परीक्षा में दिया जाएगा जो वर्ष 2022 में आयोजित किया जाएगा और तीसरा प्रयास परीक्षा मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा 2022 में दी जाएगी.

कंपार्टमेंटल परीक्षा के अलावा बोर्ड सभी विषयों के लिए विशेष परीक्षा भी आयोजित करेगा. यह परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए है जो फॉर्म भरने या जमा करने में स्कूल प्राधिकरण की लापरवाही के कारण बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए उपस्थित नहीं हो सकते थे. ये फॉर्म छात्र अपने पंजीकृत स्कूलों से भर सकते हैं.

Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025 Prayagraj: प्रयागराज महाकुंभ की सुरक्षा को लेकर बड़ी जानकारी | CM Yogi